सीवान के महिला छात्रावास के बाथरूम में लगा था स्पाई कैमरा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में महाराजगंज जीएनएम इंस्टिट्यूट एवं पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला उस समय तूल पकड़ लिया. जब एक छात्रावास की छात्रा ने बाथरूम के गीजर में कैमरा लगाने का आरोप लगाया. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा ने मामले की जांच करने के लिए तुरंत महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसएस कुमार को छात्रावास भेजा.
बाथरूम के गीजर में लगा था कैमरा
उपाधीक्षक डॉ एसएस कुमार ने छात्राओं के शिकायत के अनुरूप बाथरूम के गीजर में लगा कैमरा बरामद किया. साथ ही उन्होंने इस मामले की पूरी रिपोर्ट सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा को सौंप दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट की एक छात्रा ने जब बाथरूम के गीजर में लगे कैमरे को देखा तो उसने वहीं अधिकारियों से इसकी शिकायत की.
पुरुष छात्रावास के छात्रों द्वारा अश्लील गाना बजाया जाता है
छात्राओं ने आरोप लगाया कि पुरुष छात्रावास के छात्रों द्वारा अश्लील भोजपुरी गाना बजाया जाता है तथा अश्लील फब्तियां कसी जाती हैं. छात्राओं द्वारा आरोप लगाया गया कि कॉलेज परिसर असमाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. जिसके वजह से कॉलेज में शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से खराब हो गया है. कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट कैंपस में छात्रों के द्वारा जीएनएम कॉलेज के छात्राओं को देख कर फब्तियां करते हैं तथा सिटी मारते हुए अश्लील हरकतें आदि का इशारा करते है.
फोटो वायरल करने का धमकी दिया जाता है
छात्राओं ने आरोप लगाया कि पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्रों के द्वारा छात्राओं के साथ सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी बातें लिख कर भेजा जाता है. छात्राओं का वीडियो फोटो वायरल करने का धमकी दिया जाता है. इस संबंध में शिक्षक मूक दर्शक बने रहते है. फार्मेसी कॉलेज के छात्रों के चलते जीएनएम की छात्राएं घुटन भरी जीवन जीने को मजबूर है.
इस संबंध में जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य मीना सिंह ने बताया कि फार्मेसी कॉलेज के कुछ छात्र और छात्राओं के द्वारा पैरा मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक माहौल को गंदा बना दिया गया है. फार्मेसी कॉलेज की कुछ लड़कियां बराबर पुरुष हॉस्टल में आना-जाना करती है. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाती है. इस बात को लेकर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य अभिषेक सिंह से कई बार बातचीत किया गया, लेकिन उनके तरफ से कोई करवाई नहीं किया जाता है.
लड़कियों के बाथरूम के गीजर में मिला कैमरा
जीएनएम के छात्राओं के हंगामा की सूचना पर सीएस सीवान डा. वाईके शर्मा ने दो सदस्यीय जांच टीम ने भेजा. जांच टीम में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसएस कुमार और डा. सौरभ कुमार ने जब महिला वार्ड का जांच किया तो वार्ड के दो बाथरूम में दो हिडेन कैमरा मिला. उन्होंने बताया कि बाथरूम में काफी गंदगी फैला हुआ है. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसएस कुमार ने बताया कि सीएस के निर्देश पर पैरा मेडिकल कॉलेज का जांच किया गया. जांच में महिला छात्रावास के बाथरूम में दो हिडेन कैमरा मिला तथा बाथरूम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि पैरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य 15 अगस्त को झंडातोलन करने के बाद आज तक प्राचार्य कॉलेज में नहीं आए है.
छात्रा ने सीएस को आवेदन देकर लगाई सुरक्षा की गुहार
जीएनएम की एक छात्रा ने सीएस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. अपने दिए आवेदन में कहा है कि फार्मेसी कॉलेज के कुछ लड़के और लड़कियां बाथरूम के गीजर में कैमरा लगा कर वीडियो बना लिया है. उक्त वीडियो भेज कर गलत गलत चैट करने को कहते है. छात्रा ने अपने आवेदन में पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के कुछ छात्रों को नाम सहित आरोपित किया है. उन्होंने वार्डन पर आरोपित करते हुए कहा है कि वार्डन से शिकायत करने पर भी कोई करवाई नहीं होता है.
क्या बोले एसडीओ
फार्मेसी की छात्रा का आवेदन प्राप्त हुआ, त्वरित जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ. एस एस कुमार को भेज कर जांच रिपोर्ट सीवान सीएस को भेज दी गई है. गलत करने वाले किसी को नहीं बक्सा जायेगा .” संजय कुमार, एसडीओ, महाराजगंज
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसएस कुमार से मामले की जांच कराई गई है. उनकी जांच रिपोर्ट मिल गई है. एक छात्रा द्वारा आरोप लगाया गया है कि बाथरूम के गीजर में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो बनाई गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा, सिविल सर्जन, सीवान