SRH vs KKR IPL Match LIVE: हैदराबाद में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। कोलकाता की टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। जेसन रॉय और वैभव अरोड़ा की वापसी हुई है। वहीं, डेविड वीजा और जगदीशन को बाहर किया गया है।
कोलकाता को पहला झटका रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा। जल्द ही वेंकटेश अय्यर भी आउट हो गए। जेसन रॉय भी कमाल नहीं दिखा सके। नितीश राणा ने 42 रन बनाए। आंद्रे रसेल 24 रन बनाकर आउट हो गए। सुनील नारायण फिर नाकाम रहे। शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए।
SRH vs KKR IPL Match LIVE Updates
KKR 171/9 (20)
9:07 PM – रिंकू सिंह 20वें ओवर की पहली गेंद पर रन नहीं दौड़े और अगली गेंद पर वे कैच आउट हो गए।
9:04 PM – रिंकू सिंह आखिरी ओवर में क्रीज पर होंगे। स्कोर 168 रन 7 विकेट के नुकसान पर है।
8:58 PM – शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह केकेआर को सातवां झटका लगा।
8:47 PM – सुनील नारायण का बल्ला आईपीएल 2023 में खामोश है और वे 10वें मैच में भी टीम के लिए खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 1 रन बनाया और भुवनेश्वर कुमार ने उनको आउट कर दिया।
8:42 PM – रसेल को मयंक मारकंडे ने चलता किया। रसेल ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए। उनके बल्ले से आज फैंस बड़ी पारी देखना चाहते थे, लेकिन ये संभव नहीं हो सका।
8:33 PM – आंद्रे रसेल ने आते ही दो छक्के जड़ दिए हैं। आज उनके बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिलेगी?
8:27 PM – कोलकाता के कप्तान नितीश राणा 31 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए। अब आंद्रे रसेल क्रीज पर आए हैं।
7:58 PM – कोलकाता को तीसरा झटका जेसन रॉय के रूप में लगा, जो 19 गेंदों में 20 रन बनाकर कार्तिक त्यागी का शिकार बने। अब रिंकू सिंह कप्तान का साथ देने क्रीज पर आए हैं।
7:52 PM – केकेआर को हैदराबाद ने खामोश कर रखा है। 4 ओवर में सिर्फ 27 रन बने हैं। कप्तान नितीश राणा क्रीज पर हैं। उनके साथ ओपनर जेसन रॉय भी हैं, लेकिन रन नहीं बन रहे। विकेट गिरने का असर साफ दिख रहा है।
7:42 PM – कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा, जब रहमनुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले मार्को यानसेन की गेंद पर हैरी ब्रूक का शिकार बने। वेंकटेश अय्यर जेसन रॉय का साथ देने आए। हालांकि, वह भी 4 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यानसेन ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाले।
7:35 PM – कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में 8 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार के ओवर में जेसन रॉय ने दो चौके जड़े।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन
ये मैच जोरदार होगा, क्योंकि केकेआर एसआरएच के खिलाफ अपना पिछला मैच हार गई थी। ऐसे में कोलकाता के पास हिसाब बराबर करने का मौका है। सवाल यह है कि क्या हैदराबाद को कोलकाता उसी के घर में घुसकर हरा पाएगी। दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो हैदराबाद और कोलकाता के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 मैच केकेआर ने जीते हैं और 9 मैचों में एसआरएच को जीत मिली है।