SRH vs LSG Probable Playing XI: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 58वां लीग मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि एक टीम इस समय 11 अंकों के साथ टॉप 5 में बनी हुई है और एक टीम 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। लखनऊ चाहेगी कि 13 अंक हासिल कर फिर से टॉप 4 जगह बनाई जाए, जबकि हैदराबाद की टीम चाहेगी कि मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहा जाए। हैदराबाद के पास मुकाबला बड़े अंतर से जीतकर छठे, सातवें या 8वें नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। आप जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सबसे पहले बात करते हैं मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की, जिनके लिए अभी भी ये संशय है कि क्या मयंक अग्रवाल फिट हैं? अगर फिट हैं तो अनमोलप्रीत सिंह बाहर बैठेंगे। अगर फिट नहीं हैं तो फिर टीम के लिए चिंता का कारण है। इसके अलावा टीम में कोई और बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में राहुल त्रिपाठी और टी नटराजन मौजूद होंगे, जो पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने पर बदले जा सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह/मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी
वहीं, अगर बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स की करें तो कप्तान क्रुणाल पांड्या के लिए चुनौती यह होगी कि वे कैसे अपने ओवरशीज रिसोर्स का इस्तेमाल करते हैं। बल्लेबाजी में ही उनके पास ऑप्शन हैं, लेकिन गेंदबाजी में कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं है। यही कारण है कि टीम के लिए गेंदबाजी थोड़ी बहुत परेशानी भरी रही है। मार्क वुड के रहने तक टीम संतुलित थी, लेकिन अब थोड़ी से बिखरी नजर आएगी। देखना ये होगा कि क्रुणाल क्या फैसले लेते हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान और यश ठाकुर
इम्पैक्ट प्लेयर- अमित मिश्रा