श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सीवान)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के घुरघाट गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावनधाम से पधारे कथाव्यास गौरव कृष्ण पांडे जी महाराज के द्वारा कथा के पंचम दिन श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया.
श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था.उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था।
इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया.श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया.
कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा. इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे.भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़े
बिहार के 12 जिले लू की चपेट में, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, जानिए गर्मी से कब मिलेगी राहत
पौधरोपण कर जीविका दीदियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
अत्याधिक उपभोग के चलते हमारे ही विरुद्ध हो रहा वातावरण,कैसे?
विकास की अंधी दौड़ में प्रकृति का विनाश हो रहा है,कैसे?