Breaking

कलश यात्रा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

कलश यात्रा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान  सदर प्रखंड के चकरा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण सत्यात्मक विशाल, श्री विष्णु महायज्ञ महायज्ञ को जलभरी कलश यात्रा के साथ शनिवार को यज्ञ का शुभारम्भ किया गया। यज्ञकर्ता श्री श्री 108 उत्तम अयोध्या दास महाराज जी उर्फ तुरंत उत्तम फल देव बाबा जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित महायज्ञ की कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारम्भ किया गया। काफिला सुबह 9:00 बजे प्रारम्भ हुआ।

कलश यात्रा मझवलिया, देवापाली, सांढो़खोर, बढ़ेया, नंदपाली, गंगौली, भंटापोखर, श्यामपुर बाजार, गोपलापुर, अखैनिया होते हुए यज्ञ स्थल चकरा पहुंची। वहां कलश में जल भररकर कन्याएं यज्ञ मंडप स्थल पर पहुंचीं, जहां यज्ञाचार्य ने कलश की स्थापना कराई।

यज्ञ के आरम्भ में अरण्य मंथन एवं प्रवचन का कार्यक्रम शनिवार को कलश यात्रा से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारम्भ किया गया। रविवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी स्तंभ आवाहन व सोमवार को अरणि मंथन, देवताओं का आह्वान, वेदी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ में कई राज्यों से आए संत-महात्माओं द्वारा प्रवचन कार्यक्रम, प्रतिदिन रामलीला व रासलीला एवं 10 अप्रैल को विशाल भंडारा व पूर्णाहुति के साथ यज्ञ संपन्न होगा।

कलश यात्रा के साथ यज्ञकर्ता श्री श्री 108 उत्तम अयोध्यादास महाराज जी उर्फ तुरंत उत्तम फल देव बाबाजी महाराज, यज्ञाचार्य पं० श्री लक्ष्मी निधि मिश्र पतार, कथावाचक श्री अमित शास्त्री जी (वृंदावन), श्री श्री 108 त्यागी जी महाराज, प्रभु शंकर पाठक, पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ गुड्डन सिंह, मुखियापति मंजेश बैठा, पूर्व मुखिया लालबाबू चौधरी, बीरेंद्र चौधरी, शिवनाथ भगत, बसंत चौधरी, बृजेश यादव, केशव सिंह, लल्लन यादव, विनोद यादव, राजेश यादव, उपेंद्र यादव, ब्रजेश यादव, सुनील यादव, राजेश पटेल, भोला शर्मा, बृजेश शर्मा, राजा शर्मा, विद्या ठाकुर, मनोज, मनीष, ब्रजेश, अनुपम, समेत समस्त क्षेत्रवासी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

मछरिया मोड़ के पास युवक का शव बरामद

छात्रा से इश्क लड़ा रहे थे गुरुजी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी.

सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सांसद निधि से खरीदी गयी एम्बुलेंस  दो पंचायतो को सॉपी गई 

पंजाब में बन रही है तीन मस्जिदें,क्योंकी केरल की संस्था ने कश्मीर से डायवर्ट किया है फंड.

मशरक की खबरें ः  जहर डालने से तालाब में हजारों की मछलियां मरी,  मछली पालक ने थाना में लगाई गुहार

Leave a Reply

error: Content is protected !!