सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न

सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भगवान श्रीराम हमारे आस्था के प्रतीक व पूर्वज

यज्ञ समापन के दौरान उमड़ा आस्था का जनसैलाब

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान सदर प्रखंड के चकरा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर के निकट मठ परिसर में यज्ञकर्ता श्री श्री 108 उत्तम अयोध्या जी महाराज उर्फ तुरंत उत्तम फलदेव बाबा जी महाराज के सानिध्य में 2 अप्रैल से चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन रविवार को यज्ञाचार्य पं. लक्ष्मीनिधि मिश्र के नेतृत्व में विद्वान पं. अनूप पांडेय, कृपाशंकर मिश्र, दिलीप मिश्र, नारायण चौबे, कमलेश ओझा, राकेश तिवारी, मनोज पांडेय, प्रभु शंकर पाठक के द्वारा पूरे विधि विधान, पूजन, पूर्णाहुति, विशाल भंडारा व महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया।

 

महाप्रसाद वितरण के पूर्व मझवलिया, देवापाली, सांढो़खोर, बढ़ेया, नंदपाली, गंगौली, श्यामपुर, भंटापोखर, गोपलापुर, अखैनिया समेत विभिन्न गांव से आये करीब दस हजार श्रद्धालु भक्तों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर ईश्वर से वांछित मनोकामना की प्रार्थना की। वहीं रामनवमी के शुभ अवसर पर पूर्णाहुति के दौरान यज्ञकर्ता श्री श्री 108 तुरंत फलदेव बाबा जी महाराज ने राष्ट्र व जन कल्याण हेतु सुख-समृद्धि-शांति व विकास की मंगल कामना करते हुए भगवान श्री राम की महत्ता का वर्णन किया।

बताया कि भगवान श्रीराम फिल्म या नाट्य मंचन के माध्यम से केवल मनोरंजन, कान के रस अथवा क्षणिक नयनसुख के वस्तु नहीं बल्कि हमारे आस्था के प्रतीक व पूर्वज हैं। नौ दिनों तक चले इस महायज्ञ में श्रद्धालु भक्तों ने प्रवचन, रासलीला व रामलीला का लाभ उठाया। साथ ही वृंदावन से पधारे कथावाचक अमित कुमार तिवारी व मध्यप्रदेश के जबलपुर की कथावाचिका पूज्या किशोरी साक्षी दीदी की अमृत वाणी से हजारों श्रद्धालु भक्त राम कथा व भागवत कथा की अमृत वर्षा में सराबोर होते रहें।

 

वहीं रामलीला व रासलीला मंडली के द्वारा श्रीराम व श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों का मंचन किया गया। इस महायज्ञ की व्यवस्था में सपत्नीक यजमान ब्रजेश यादव व बेबी देवी, सुभाष साह व शारदा देवी व ब्रजेश शर्मा व पूनम देवी, शिक्षक रामचंद्र ओझा, शैलेश कुमार, हरिनाथ यादव, मुखिया पति मंजेश कुमार रजक, बृजेश यादव, रंजन सिंह, टिंकू

सिंह, केशव सिंह, शिवनाथ भगत, केशव सिंह, लल्लन यादव, विनोद यादव, राजेश यादव, वीर बहादुर यादव, उपेंद्र यादव, सुनील यादव, राजेश पटेल, डॉ. प्रेम ओझा, राजा शर्मा, विवेक ओझा, नागेंद्र शर्मा, महेश ठाकुर वकील यादव श्याम लाल यादव, शेषनाथ यादव, विनायक पांडेय, राहुल कुमार श्रीवास्तव, डॉ अनुपम कुमार यादव, राजीव रंजन उर्फ सिंपू श्रीवास्तव, नंदलाल यादव, सुतार यादव, लक्ष्मण यादव, मंटू कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव, वकील यादव, सुदामा यादव, राजा, बिट्टू, संदीप, कनिष्क समेत हजारों श्रद्धालु सदैव तत्पर रहें।

यह भी पढ़े

शोभायात्रा रद्द:पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम शोभायात्रा के रद्द होने से रामभक्त मायुस

 अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा

Raghunathpur: पैक्स उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!