SRK vs MI Pacer Arjun Tendulkar avenges his father sachin tendulkar dismissal with Bhuvneshwar Kumar wicket in IPL 2023

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में 14 रन से हरा दिया। मुंबई की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार दो मैच गंवाने के बाद दमदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीत लिए हैं। पांच बार की चैंपियन टीम ने हैदराबाद के खिलाफ तीनों विभागों में जबरदस्त खेल दिखाया। वहीं मैच के आखिर में आईपीएल में पहला विकेट चटकाने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट करके अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया। जारी सीजन में अर्जुन तेंदुलकर के साथ हो रही हर चीज को उनके पिता दिग्गज सचिन तेंदुलकर से जोड़कर देखा जा रहा है और ऐसा ही कुछ मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स मैच में भी देखना को मिला। 

दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को जिस मैदान पर आउट किया, उसी मैदान पर भुवी ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भी आउट किया था। हालांकि वह घरेलू टूर्नामेंट था। 14 साल पहले जनवरी 2009 में भुवनेश्वर कुमार ने सचिन तेंदुलकर को रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली और आखिरी बार जीरो पर आउट किया था। भुवनेश्वर कुमार उस समय यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे, जबकि सचिन मुंबई की टीम का हिस्सा थे। सचिन तेंदुलकर उस मैच में 15 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके थे। 18 साल के भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्विंग से सचिन को चौंका दिया, गेंद बल्ला का किनारा लेकर पैड से टकराई और फिर शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। मुंबई और यूपी के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था, जिसमें सचिन के साथ ऐसा हुआ था।

उसी मैदान पर 14 साल तीन महीने और दिन बाद अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को आउट करके अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट झटका। फैंस इसको इस तरह जोड़ रहे हैं कि बाप का बदला बेटे ने ले लिया। एमआई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अर्जुन भी खुश थे।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान समेत कई बल्लेबाजों के 16 बैट चोरी, अन्य सामान भी किट बैग से गायब

मैच की बात करें तो कैमरन ग्रीन (40 गेंद में नाबाद 64 रन) और तिलक वर्मा (17 गेंद में 37 रन) की आक्रामक पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सके जो पांच मैचों में उनकी तीसरी हार थी। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!