वित्तीय अनियमितता के मामले में एस एस उच्च विद्यालय के लिपिक निलंबित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जजिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान के कार्यालय के आदेश पर एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के लीपक संजय कुमार सिंह को योजना मद की राशि में वितिय अनियमितता के आरोप
में निलंबित किया गया है ।
इस मामले के 13सितम्बर को जाँच संयुक्त रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, सिवान द्वारा की गई। जाँच प्रतिवेदन ज्ञापांक 1440, दिनांक 23.09.2021 के आलोक में स्पष्टीकरण की गई।
जिसमे लिपिक संजय कुमार सिंह द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित किया गया है। स्पष्टीकरण के समीक्षोपरांत विद्यालय के लिपिक प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलंबित किया है । इस संबंध में प्रभारी प्रचार्य लालबाबू कुमार ने बताया कि लिपिक पर योजना मद की राशि का अनियमितता का आरोप है ।
उन्होंने बताया कि तत्काल पांच लाख से अधिक राशि का अनियमितता आरोप था । उन्होंने बताया कि विभागीय करवाई की सूचना प्राप्त हो गई है !
यह भी पढ़े
67वीं BPSC परीक्षा में वैकेंसी 555 से बढ़कर अब 802 सीटों तक पहुंची.
एक पिता जो दिव्यांग बेटी को गोद में लेकर रोज पहुंचते हैं एग्जाम सेंटर…
सारीपट्टी में संत समागम में दिखा गुरु शिष्य की अद्भुत संगम , भंडारे का हुआ आयोजन
स्वाधीनता संग्राम के संचालन का श्रेय किसी एक महानायक को दिया जाना महिमामंडन का अतिवाद है,कैसे?