इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्करों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 48वीं वाहिनी के कमला बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 132 ग्राम ब्राउन शुगर समेत तीन आरोपितों को पकड़ा।
गिरफ्तारी इंडो-नेपाल पीलर संख्या 269/15 निकट भारतीय क्षेत्र के गांव खैरामाट से हुआ। उप कमांडेंट विवेक ओझा व कमला बीओपी प्रभारी मोहद मनीष देवानंद के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उपकमांडेंट ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में एक झोपड़ी से दो नेपाली और एक भारतीय संदिग्ध को ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार किया गया।
जब्त सामान में ब्राउन शुगर 132 ग्राम, सफेद और काले पॉलीथीन की थैली 31 नग, वजन मशीन (ऐस 500) 1 नग, चांदी जैसी अंगूठी 11.66 ग्राम और 3.23 ग्राम के 2 नग, चांदी जैसी चूड़ी (कड़ा) 46.83 ग्राम 1 नग, चांदी जैसी चेन 34.19 ग्राम 1 नग,
स्टील प्लेट 2 नग, छोटा स्टील बॉक्स 1 नग, ब्लेड के टुकड़े 2.5 नग, सिरिंज (1 नग),वॉलेट (3 नग) 12 डायरी (2 नग), 9000 नेपाली करेंसी और 450 भारतीय मुद्रा है। गिरफ्तार आरोपितों में खैरामाठ निवासी चंदन यादव, नेपाल के सिरहा के रामपुर बिरथा निवासी कारी कपेयर तथा उदयपुर के कोटारघ निवासी अशोक रामकृष्ण है।
यह भी पढ़े
लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
लंबे समय से फरार चल रहा नामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता
गया में घूसखोर आवास सहायक गिरफ्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
विधान सभा बनी नई परम्परा की गवाह, शोक प्रस्ताव में विधायकों के साथ खड़े हुए अधिकारी, पत्रकार और दर्शक
उद्योगपति नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव