दो बूंद ड्रॉप पिलाकर SSB के सहायक कमांडेंट की पल्स पोलियो अभियान शुरुआत
श्री नारद मीडिया , श्यामल प्रतीक , आदापुर , पूर्वी चंपारण
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत आदापुर प्रखंड के पीएचसी में रविवार को नवजात शिशु को ड्राप पिलाकर एसएसबी 71वीं बटालियन के सहायक सेनानायक अंसल श्रीवास्तव ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। जहां मौके पर पीएचसी मैनेजर संजय शर्मा के अलावे स्वस्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
वहीं बताते चले की आज से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत आदापुर प्रखंड में कुल 72 डोर टू डोर टीम, 15 ट्रांजिट टीम ,25 सुपरवाइजर , प्रत्येक टीम में दो व्यक्ति कार्य कर रहे हैं। पूरे आदापुर प्रखंड में दवा पिलाने का लक्ष्य 0 से 5 साल के 47000 बच्चे हैं।
वही पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पिलाई जाएगी। इसके लिए कई स्तरों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निगरानी टीम बनाई गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ हमारे एसएसबी के सभी जवान हर संभव मदद को तैयार रहेंगे। हमारा उद्देश्य है कि एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित नहीं रहे क्योंकि एक भी बच्चा छुटा तो पोलियो चक्र टूटा।
स्वास्थ्य मैनेजर संजय शर्मा ने कहा कि इस अभियान में लगाये गए सभी कर्मियों एवं अफसरों को कहा है कि 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को हर हाल में दवा पिलाएं, एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। घर-घर जाकर प्रत्येक बच्चा को दवा पिलाकर अभियान को पूर्ण सफल बनाने को कहा है।
मौके पर नर्सिंग ऑफिसर मोनू कवर , सीएचसी प्रभात कुमार ,सीएचसी ईभा कुमारी , एनम सोनी कुमारी के साथ अन्य मेडिकल स्टाफ और एसएसबी के जवान मौजूद थे।