एसएसबी ने तस्करी के 13 मवेशी को छापेमारी कर किया जब्त 

एसएसबी ने तस्करी के 13 मवेशी को छापेमारी कर किया जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी ई कंपनी रमपुरवा ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की शाम को लगभग एक दर्जन तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गाय और बैल को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।

इस बाबत जानकारी देते हुए रमपुरवा बीओपी के कंपनी कमांडर निरीक्षक हेमराज राम ने बताया कि शनिवार की शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ मवेशी तस्कर के द्वारा भारत के रास्ते नेपाल की ओर ले जाया जा रहा है।इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी के उपनिरीक्षक तानियो दादा के नेतृत्व में जवानो के टीम को उक्त स्थल पर भेजा गया।

जहां चंपामई स्थान के समीप कुछ तस्करों को मवेशियों को मारते पीटते ले जाते देखा गया। एसएसबी के जवानों को देख मवेशी तस्कर मवेशियों को छोड़ कर अंधेरे का लाभ ले कर मौके से भागने में सफल रहे।बाद में जब्त किए गए मवेशियों में 6 बैल और 7 गाय थी, को पकड़ कर वाल्मीकिनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि कुल 13 गाय और बैल को एसएसबी के द्वारा थाना को सौंपा गया है।आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अज्ञात मवेशी तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़े

12 दिनों बाद भी लापता किशोर की बरामदगी नहीं होने से बढ़ी परिजनों की चिंता

पुलिस 6500 लीटर से लदे ट्रक को किया जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

चोरों ने कोइरीगांवा में गहना,कपड़ा और दो लाख नगद सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी

भोजपुरी हृदय के उदगार की भाषा है- सरयू राय

Leave a Reply

error: Content is protected !!