एसएसपी ने गालीबाज दरोगा की निकाल दी हेकड़ी, वर्दी की हनक पड़ा शांत, लाइनहाजिर किया गया आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

गया के आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का एक ऑडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक फरीयादी के साथ गाली-गलौज करते हुए पूर्व मंत्री सह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी गाली गलौज किया गया था। ऑडियो सामने आने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने दारोगा इंद्रजीत के खिलाफ बड़ा एक्सन लिया है। एसएसपी ने गालीबाज दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए आईजी से निलंबित करने की अनुसंसा की है।

 

मामला बाइक चोरी से जुड़ा है। वीआईपी पार्टी के आमस प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक शेरघाटी कोर्ट से 14 सितंबर को चोरी हो गई थी। बाइक चोरी की एफआईआर उन्होंने आमस थाना में दर्ज कराई थी। केस दर्ज कराने के कुछ दिन बाद फिर थाना गए और कार्रवाई की जानकारी लेना चाहा लेकिन थानेदार ने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद अनिल कुमार ने अपनी वीआईपी पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष से फोन करवाया।

 

बीते शुक्रवार को एक बार फिर से बाइक चोरी का पीड़ित अनिल कुमार आमस थाना गए। आमस थाना में थानेदार ने जैसे ही अनिल कुमार को देखा गुस्से से लाल पीला हो गया। उसने अनिल कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर भी अपशब्द कहा।

 

ऑडियो वायरल में थानेदार ने कहा कि अनिल कुमार से कहा कि ‘कौन है मुकेश सहनी, कोई मंत्री है या हमारा एसपी, डीएसपी है जो तुम पैरवी करवाए। हम अपने अनुसार काम करेंगे ना कि कोई नेता के अनुसार करेंगे। इस दौरान अनिल कुमार और मुकेश सहनी दोनों को दारोगा ने गाली गलौज किया। इसका अनिल कुमार ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था। ऑडियो वायरल होने लगा तो गया एसएसपी ने टीम बनाकर जांच करायी। रिपोर्ट आने के बाद दारोगा इंद्रजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।

आमस थानाध्यक्ष के मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई थी। जांच टीम की रिपोर्ट आ गई है। जिसके बाद आमस थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं दरोगा के निलंबन के लिए आईजी गया से अनुशंसा की गई है। पूरे प्रकरण में अग्रतर कार्रवाई हो रही है – आशीष भारती, एसएसपी गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!