जमीनी विवाद में चाकूबाजी, महिला समेत दो ज़ख्मी
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिर्चाइया टोला में बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर चाकू बाजी में दोनों पक्ष के तरफ से दो लोग घायल हो गए. घायलों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिर्चया टोला निवासी सगीर आलम का पुत्र सैफुल्लाह तथा दूसरे पक्ष की जख्मी युवती एनुल हक की पुत्री सबरुन खातून बताई जाती है.
दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सैफुल्लाह की स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया वहीं इलाज के क्रम में सैफुल्लाह ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पिछले कई दिनों से मेरे भाई के साथ आपसी विवाद चल रहा था जिसके बाद बीती रात भी इसी क्रम में उन लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मुझे जान से मारने की बात कह मेरे पेट मे चाकू से ताबड़तोड़ दो बार हमला किया गया.
घटना की सूचना मिलने पर 112 भगवान बाजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने एक पक्ष के बयान को दर्ज कर लिया है. बयान के आधार पर पुलिस ने चाकू बाजी में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर भगवान बाजार के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही मौके पर पहुंचकर उसमें शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में पता चला है कि दोनों के बीच जमीन का विवाद है जिसको लेकर यह चाकूबाजी की घटना घटित हुई.
यह भी पढ़े
ठाकुर अनुकचंद्र जी के आविर्भाव दिवस पर एकत्रित हुए श्रद्धालु
किसान सलाहकार के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित
शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित करने का क्या महत्त्व है?
राजस्व समन्वय समिति की बैठक में समाहर्त्ता ने दिए कई महत्पवूर्ण निर्देश
भारत में आत्महत्या के प्रमुख कारक क्या है?