मशरक डाकघर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी के लिए कर्मचारियों की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक डाकघर में शनिवार को ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी की जागरूकता और आम आदमी तक इसकी पहुंच बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
अवर डाक अधीक्षक सारण सुबोध प्रताप सिंह के आदेशानुसार डाक निरीक्षक उतरी अनुमंडल छपरा सी बी प्रसाद ने बैठक की अध्यक्षता की और सभी कर्मचारियों को डाकघर की सेवाओं को आम आदमी तक सुलभ तरीक़े से मिल जाएं ऐसी व्यवस्था करने का आदेश दिया।
बैठक में ग्रामीण डाक बीमा पालिसी, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।बैठक में डाक अभीदर्शक अभय कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, सुरेंद्र कुमार,शंभू तिवारी समेत सभी कर्मचारी शामिल हुए।
यह भी पढ़े
जानें क्यों बदलते दौर में डाक विभाग से लोगों का हो रहा मोहभंग?
दुबई एक्सपो में सभी देशों ने अपनी कला व संस्कृति को दर्शाने में नहीं छोड़ी कोई कसर.