महाकुंभ में भगदड़ अत्यंत दुखद घटना है- राष्ट्रपति मुर्मु
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
घायलों की हर संभव की जाएगी मदद- PM मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रयागराज के संगम क्षेत्र में मंगलवार रात मची भगदड़ ने देश को झकझोंर दिया। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी चिंता जताई है। एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।”
पीएम मोदी ले रहे पल-पल की जानकारी
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। सीएम योगी ने जानकारी दी कि सुबह से चार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे बातचीत की।
पीएम मोदी ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए लिखा,”प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”मौनी अमावस्या के मौके पर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बढ़ गई थी। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग सो रहे श्रद्धालुओं पर बैरिकेडिंग तोड़कर चढ़ गए।
घायलों की हर संभव की जाएगी मदद- PM मोदी
प्रयागराज के संगम क्षेत्र में मंगलवार रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। इस घटना की पल-पल की जानकारी पीएम मोदी को दी जा रही है। सीएम आदित्यनाथ योगी ने बताया कि सुबह से चार बार पीएम मोदी उनसे बातचीत कर हालात की जायजा ले चुके हैं।
लोगों की हर संभव मदद की जा रही है: पीएम मोदी
वहीं, पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,”प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी से बातचीत करते हुए घटना की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का निर्देश दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं।
संगम नोज की ओर जाने से बचें: सीएम योगी
भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद आला अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जिस घाट के पास हैं वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है। सीएम योगी ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा है।
मौनी अमावस्या के मौके पर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बढ़ गई थी। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग सो रहे श्रद्धालुओं पर बैरिकेडिंग तोड़कर चढ़ गए।