धूम धाम से हुआ स्टार फिटनेस जिम का उद्धाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जामो बाजार में जिम स्टार फिटनेस क्लब का उद्धाटन बुधवार को धूमधाम से किया गया। इसका बुधवार की शाम पांच बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काट कर किया गया।
बताया जाता है कि गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र का आधुनिक मशीनों से लैस तमाम छोटी बड़ी ट्रेनिंग मशीन के साथ आकर्षण लूक के साथ जामो बाजार बड़हरिया जामो रोड में स्थित प्रकाश टॉकीज कैम्पस में खोला गया है। जिम का ऑनर व ट्रेनर भोला कुमार गुप्ता पिछले कई सालों से अपने बॉडी के फिटनेस पर काफी मेहनत किया। उन्होंने कई राज्यस्तरीय और जिला स्तरीय कई जिम कम्पटीशन में विजयी हुए और मेडल से उन्हें पुरस्कृत किया गया है।
उनका सपना था कि क्षेत्र में एक जिम क्लब खोल कर क्षेत्र के युवाओं को सेहत और बॉडी में परिवर्तन लाने की और खुद को आत्मनिर्भर बनने के जागरूक किया जाए।वहीं ट्रेनर भोला कुमार गुप्ता ने बताये की आज के समय मे हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिम के दौरान साल में दो बार युवाओं के बीच कम्पटीशन भी रखा जाएगा। और अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।
इधर जिम खुलने से क्षेत्र के युवाओं में खुशी साफ-साफ देखी जा रही है।
बुधवार की शाम पांच बजे गोरेयाकोठी जिला पार्षद- 33 के जिला पार्षद प्रतिनिधि और समाजसेवी वरुण सिंह की मात आशा देवी, जामो पंचायत के मुखिया सविता सिंह, ट्रेनर भोला गुप्ता की माँ मीना देवी, सरोज गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, असलम अली,आदित्य कुमार सुनील साह, मनेजर गुप्ता, सूरज राम, ज्योतिष कुमार, अमित कुमार , राहुल, विकास, मनु,विजय सहित
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए तैयारी शुरू
अनुशासन के प्रति मूर्ति थे राज बल्लभ बाबू …. सांसद
नव पदास्थापित बीईओ ने दिया योगदान , शिक्षक संघ ने किया स्वागत
मशरक की खबरें : जजौली में सास ससुर की सेवा करने को लेकर हुई मारपीट में दो घायल