ऐप पर पढ़ें
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2000 रन पूरे किए। अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को दमदार शुरुआत दिलाई और इस दौरान उन्होंने ये मुकाम भी हासिल किया।
इंडियन प्रीमियर लीग में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल 48वें बल्लेबाज बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार
बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6727 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल ने 77 पारियों में 2000 रन पूरे किए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 31 गेंद में 39 रन बनाए। गिल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी भी की। शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में 37 गेंदों में 63 रन की दमदार पारी खेली। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लय बरकरार नहीं रख सके।
IPL 2023: धोनी ब्रिगेड को मिली डबल टेंशन, चाहर की वापसी पर लटकी तलवार तो स्टोक्स इतने दिन के लिए ‘आउट’
गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 में शुभमन गिल ने 16 पारी में 483 रन बनाए थे। गुजरात में जाने से पहले कोलकाता में खेलने के दौरान बतौर सलामी बल्लेबाज उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े हुए थे लेकिन गिल ने गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन करके सबका मुंह बंद कर दिया।