सुनीता विलियम्स के बिना धरती पर लौटा स्टारलाइनर स्पेस क्राफ्ट
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुश विलमोर को स्पेस स्टेशन ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट 3 महीने बाद धरती पर सुरक्षित लैंड हो गया है। 3 बड़े पैराशूट और एयरबैग की मदद से इसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई।
सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर अमेरिकी प्रांत न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में लैंड हुआ। अंतरिक्ष यान में आई समस्या के चलते यह दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के बगैर ही धरती पर वापस आया है।
इसका मतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुरी विल्मोर को अभी पांच से छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर ही बिताने होंगे। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को फरवरी 2025 में स्पेसएक्स क्रू-9 से वापस लाने की योजना है।
यह भी पढ़े
31 किलो गांजा के साथ 3 तस्करअरेस्ट:अगरतला एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे थे बदमाश, 3 मोबाइल जब्त
अकिलपुर थानान्तर्गत लुट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
राष्ट्रीय स्व बोध की भाषा हिंदी