वेतन नहीं मिलने से शारीरिक शिक्षकों के समक्ष भुखमरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड में नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक सह स्वास्थ्य अनुदेशकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन हो गई है।
विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड में शारीरिक शिक्षक सह स्वास्थ्य अनुदेशक के रूप में मध्य विद्यालय कैलगढ़ में विनीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालापुर में अखिलेश कुमार अभय, मध्य विद्यालय हरदियां में बालापुर, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगतपुरा मेंविजय कुमार यादव, मध्य विद्यालय भलुईं में अनिता शाही मध्य विद्यालय भलुई, मध्य विद्यालय लकड़ी में राधा वर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या कोइरीगांवां में रोहित सिंह पदस्थापित हैं।
ये सभी शिक्षक ससमय स्कूल आकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं। लेकिन विभाग द्वारा इन लोगों को तीन माह बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मुहैया कराया जा सका है। उन सभी शिक्षकों के परिजन रोज शाम में घर जाने के बाद पूछते हैं कि वेतन कब मिलेगा ? लेकिन इन शिक्षको़ं के पास उस समय कोई जवाब नहीं होता है।
उनके बच्चे दौड़े आते हैं कि पापा आज हमारे लिए गर्म कपड़े लेकर आए हैं। लेकिन अपने बच्चों को देख कर उनके चेहरे पर मायूसी छा जाती है। शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानाधापाक द्वारा नौ बजे से चार बजे तक सभी विषयों को पढ़वाया जाता है। उनका कहना है कि जब कि उनलोगों को विद्यालय में आंशिक समय के लिए रहना है।
यह भी पढ़े
कंझावला मौत मामले में युवती का किया गया अंतिम संस्कार
क्या इंदिरा गांधी को ललित नारायण मिश्र से खतरा था?
सीवान में डबल रेट पर बेचा जा रहा यूरिया, परेशान किसान यूपी से लाने को मजबूर