ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ का राज्य सम्मेलन संपन्न, नयी कमेटी गठित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के आंबेडकर कॉलेज, भलुआं के परिसर में ऑल इंडिया तंजीम-ए इंसाफ का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व एमपी सैयद अजीज पाशा ने कहा कि सभी अल्पसंख्यकों को एक प्लेटफार्म लाकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़नी है।
हमें हिटलरशाही मानसिकता के खिलाफ जनमानस तैयार करना होगा। समाज के तमाम बुद्धिजीवियों का यह फर्ज है कि आगे आकर स्वस्थ समाज का निर्माण करें,जहां नफरत की कोई गुंजाइश न हो। वहीं राज्य सचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा कि तंजीम-ए-इंसाफ राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत एक सामाजिक संगठन है जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित धर्मनिरपेक्ष, सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम करती है। संगठन का मुख्य उद्देश्य सत्ता, विकास और निर्माण के क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कराना है।
उन्होंने कहा कि समाज में मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभाव का नजरिया और सुरक्षा में कमी महसूस की जा रही है। मुस्लिम समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की जरुरत है। लोगों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा।
सीपीआई के राज्य सचिव और पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि संगठन को और मजबूत कर दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने की जरूरत है।जबकि समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने कहा कि इंसानियत की रक्षा के लिए एकजुटता जरुरी है। कुछ राजनेता समाज को अंग्रेजों की तरह बांटने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच जाकर उनके लिए काम करने की जरुरत है।
सम्मेलन में सारण, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पटना,पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गया जिला के अलावे अन्य जिलों से आए प्रतिनिधियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीपीआइ के जिला सचिव तारकेश्वर यादव,एडवोकेट इरफान अहमद,कमालुद्दीन अहमद, सरपंच भृगुनाथ साह,संतोष मांझी,मो गुड्डू आदि की सराहनीय भूमिका रही। सम्मेलन के दौरान ऑल इंडिया तंजीम-ए इंसाफ की प्रदेश कमेटी का गठन किया गया।
गठित कमेटी में प्रो जब्बार आलम, शब्बीर अहमद बेग और गजनफर नवाब आदि को संरक्षक मंडल में रखा गया है। जबकि मसूद मंजर को अध्यक्ष और इरफान अहमद फातिमी को प्रदेश महासचिव बनाया गया।वहीं एडवोकेट इरफान अहमद,रज्जाक अहमद, मो चांद,नौशाद आलम आदि को उपाध्यक्ष बनाया गया और गुलाम सरवर, मो याहिया, अब्दुल सत्तार, मो तमन्ना आदि को उप मह सचिव को बनाया गया।वहीं शौकत अली को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि इस्लाम आलम,मो इंतजार,मो मजहर,मो आलम,नूर मोहम्मद, शमसुज्जमा, जीशान, शहाबुद्दीन आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
यह भी पढ़े
उसे पुष्पा पसंद है, जरूर देखने आएगा-पुलिस
मौलाना मज़हरुल हक की जयंती पर कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन
राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट से मेधा छात्रवृति व ट्रॉफी का वितरण शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने किया
अनियंत्रित पीकअप की ठोकर से नौजवान की दर्दनाक मौत
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त बैठक 30 दिसंबर को सर्किट हाउस छपरा में होगी