प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है :  अवध बिहारी चौधरी

प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है :  अवध बिहारी चौधरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कार्यपालक सहायकों ने सीएम और बीपीएसएम के अधिकारियों के सदबुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ

छठे दिन भी रहे कार्यपालक सहायक हड़ताल पर डटे रहे

श्रीनारद मीडिया‚सीवान (बिहार)

प्रदेश की सरकार गूंगी और बहरी है। यह सरकार नौजवानों और मेहनतकश लोगों की शोषण कर रही है। यह बातें  सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने  सीवान समाहरणालय के समक्ष हड़ताल पर बैठे कार्यपालक सहायकों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आप लोगों का धरना‚ प्रदर्शन करने का कानूनी अधिकार है। श्री चौधरी ने कहा कि सदन में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया है और आगे भी उठाया जाएगा।

कार्यपालक सहायक का दिन प्रति दिन अपने मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में तेजी आ रही है। अपने मांगो हेतु आज बिहार सरकार तथा बिहार प्रसाशनिक सुधार मिशन सोसाइटी को सदबुद्धि हेतु हवन किया गया। जिसमें जिले के सैकड़ो कार्यपालक सहायक मौजूद थे। कार्यपालक सहायको का कहना था कि सरकार के खिलाफ आवाज़ उठानी बहुत जरूरी है बिहार की सरकार मुर्दो का सरकार है जब तक आंदोलन नही होगा तब तक बिहार सरकार जागती नही है, आज कार्यपालक सहायको का छठा दिन भी अपने मांगो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये। वही दूसरे तरह बिहार राज्य अराजपत्रित संघ के प्रदेश सचिव सुबाष चंद्र सिंह का आगमन हुआ तथा धरना

 

स्थल पर सैकड़ो कार्यपालक सहायक मौजूद थे उनका कहना था कि आपलोगो का मांग जायज है । आपके साथ सैकड़ो संघो के द्वारा अपने मांगो के लिए भी आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जा रहा है। वही महराजगंज अनुमंडल के पंचायत कार्यपालक सहायक भोला यादव ने कहा कि सरकार जिस तरह सहायको को तोड़ने के लिए हर हथकंडा अपना रही है लेकिन सरकार को नही पता की जो कार्यपालक सहायक आपको विश्व पटल पर पहुच सकते है वो ही आपको रसातल में भी पहुचने का कार्य प्रारंभ कर दिए है। आज हम सभी सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर रहे लेकिन अगर इसके बावजूद सरकार की चेतना नही जगी तो सरकार का तेरहवीं भी हम कार्यपालक सहायक ही करेंगे। हवन स्थल पर मौजूद रहे कार्यपालक सहायक, आज़ाद मिश्र, रंजीत कुमार पांडेय, विशाल कुमार, इफ्फत जहाँ, मनोज कुमार पड़ित,भोला यादव, नागेंद्र यादव, अनुराज कुमार, डॉ0 राकेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, ललन यादव, बृजेन्द्र यादव, अजितेश प्रसाद यादव, मुकेश ठाकुर, धनंजय पाठक, प्रदीप कुमार गोंड़, रंजीत कुमार, राहुल सोनी, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, सरिता कुमारी, पिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, संभु कुमार, सुनील कुमार पांडेय, श्यामबहादुर राम, किताबुदिन अंसारी, संजय गुप्ता, राजू कुमार, पवन ठाकुर, दयाशंकर राम, अरविंद कुमार, अनिल कुमार, अजित कुमार यादव, राकेश कुमार, विकाश कुमार भारती, राकेश पांडेय, दिनकर कुमार, गुलाब साह, जयप्रकाश कुमार, निर्मल बाबा, मुन्ना यादव, संपत कुमार, दिलिप शर्मा, शशिकांत शर्मा, अनिल कुमार, अमरजीत कुमार, सौगंध किमर यादव, चंदन कुमार कुशवाहा, ब्रजेश कुमार, मनोरंजन कुमार, आनंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिवम कुमार, सहित सैकड़ो मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण

पहले बड़े भाई ने जबरदस्‍ती की और फ‍िर किया न‍िकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार 

पटना में शादी की दावत खाना बारातियों को महंगा पड़ गया, शादी में हुई  खातिरदारी कि पूरी जिंदगी रखेंगे याद

इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्‍ती

प्‍यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए

Leave a Reply

error: Content is protected !!