*राज्य सरकार की टीम ने लिया यूरिया के वितरण से संबंधित किसानों का फीडबैक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
कृषि विभाग कीराज्यस्तरीय टीम ने जिले के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला गांव में यूरिया निगरानी की और यूरिया का निर्धारित मूल्य पर वितरण का किसानों से फीडबैक लिया । कृषि निदेशालय पटना के सहायक निदेशक (रसायन) डॉ मिथिलेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद साहू,जिला कृषि समन्यवक राममनोहर ने यूरिया खाद का निरीक्षण किया और निर्धारित मूल्य पर वितरण का जायजा लिया। किसानों के साथ कालाबाजारी को रोकने के लिए और उचित मूल्य पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर सरकार सकारात्मक और बहुत कठोर कदम उठा रही है।जिसमें किसानों से पूछा जा रहा है कि यूरिया,डाई कितने मे मिल रहा है। बिल मिला है या नहीं। इस मौके पर किसान मुकेश कुमार, उमेश प्रसाद,सतीश कुमार सिंह,हरेराम सिंह,कृष्णा सिंह,ओमप्रकाश सिंह,धुरेनद्र सिंह,योगिंदर सिंह सहित अन्य किसानों से यूरिया के निर्धारित दाम और उसकी उपलब्धता को लेकर पूछा गया।सभी किसानो ने बताया कि 266 रूपये में यूरिया,1200 रूपये में डाई मिल रहा है साथ में बिल भी मिला है। पदाधिकारी ने किसानो को नैनो यूरिया तरल के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।साथ मे अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी गयी।वही खेती की नयी तकनीक के बारे मे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला कृषि समन्यवक मनोहर वह राममनोहर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि शुक्ला, सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह,कृषि समन्यवक रविप्रकाश पाठक,विजय कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार,किसान सलाहकार सुरेश चौहान, कुमार रामू,प्रदीप राम आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पचरूखी की खबरें : भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी
भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती
वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण