Breaking

राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति और परामर्शी समिति के गठन का निर्णय स्वागत योग्य : शिवेन्द्र कुमार जिशु

राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति और परामर्शी समिति के गठन का निर्णय स्वागत योग्य : शिवेन्द्र कुमार जिशु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया :अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!

वीरगांव पंचायत के मुखिया सह जदयू नेता शिवेन्द्र कुमार जिशु ने आज बिहार में राज्य सरकार द्वारा पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में पंचायत समिति और परामर्शी समिति का गठन करने का निर्णय का स्वागत किया और कहा कि कोरोना और संभावित बाढ़ की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करना भी आवश्यक था। साथ ही चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन भी जरूरी था, इसलिए परिस्थितियों को देखते हुए यह सर्वश्रेष्ठ निर्णय है।

श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का यह सही समय पर लिया गया एक सराहनीय फैसला है। देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में किसी भी जनप्रतिनिधि को 5 वर्ष से ज्यादा के कार्यकाल की इजाजत नहीं है और उसमें चुनाव की प्राथमिकता सबसे उच्च है। मगर वर्तमान समय में कोरोना के कारण बिहार में बिल्कुल विपरीत परिस्थितियां चल रही हैं। इन परिस्थितियों में त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव कराना संभव नहीं है। ऐसी परिस्थिति में अगर हम पंचायतों को भंग कर सारी शक्तियां पंचायत सेवक और बीडीओ को दे देते हैं तो भ्रष्टाचार की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसीलिए सरकार ने एक सामंजस्य बनाने के लिए पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य और ग्राम सेवक की समिति और जिलापरिषद में परामर्शी समिति के निर्माण का निर्णय लिया है, जो उस पंचायत के सभी कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारियों के सामूहिक निर्णय से सभी प्रकार के विकास कार्य होंगे। हम सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़े

सीओ थानाध्यक्ष ने बालू-गिट्टी लदे तीन ट्रक पकड़े, तीन लाख लगा जुर्माना.

Raghunathpur:103 लोगो की कोरोना जांच में मिला महज एक मरीज.कुल संख्या 716.

रुपये लूटने के चक्कर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल

सीवान में 7 लाख की एंबुलेंस 21 लाख में खरीदी, अब होगी जांच.

दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में गई जान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!