विद्या भारती विद्यालयों के प्रांत स्तरीय आचार्य एवं प्रधानाचार्य विकास वर्ग शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया‚ मुजफ्फरपुर‚ (बिहार)
विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत / लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में उत्तर बिहार प्रांत के लगभग चालीस विद्या भारती विद्यालयों के नवीन आचार्य ,आचार्य स्थायित्व एवं प्रधानाचार्य विकास प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बाघ नगरी स्थित शिवालय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बुधवार को शुभारंभ हुआ।
बीस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत शुभारंभ विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ,लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार,उपाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्त,सह-सचिव रामलाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु आचार्यों व प्रधानाचार्यो को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा जी ने कहा कि लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित 20 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग ने उत्तर बिहार प्रांत से आए हुए विभिन्न आचार्य एवं प्रधानाचार्य को प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे कि विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में इनका अहम योगदान हो सके।
उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हम सभी अपने लक्ष्य के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे तो हम अवश्य ही सफल होंगे।
उल्लेखनीय हो कि इस बीस दिवसीय आचार्य एवं प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग के व्यवस्था की दृष्टि से वर्ग के सर्व प्रमुख रामलाल सिंह,नवीन आचार्यों के प्रशिक्षक वर्ग का प्रमुख राजेश रंजन, प्रधानाचार्य विकास वर्ग के प्रमुख ललित कुमार राय, आचार्य स्थायित्व प्रशिक्षण वर्ग के प्रमुख धरनीकांत पाण्डेय, लेखा प्रशिक्षक वर्ग के प्रमुख मिथिलेश कुमार सिंह एवं सर्वव्यवस्था प्रमुख ललित कुमार राय व संघ स्थान के मुख्य शिक्षक लालबाबू राय को बनाया गया।
प्रशिक्षण वर्ग उत्तर बिहार के लगभग 40 विद्यालयों से 200 प्रशिक्षु आचार्य एवं दीदी जी प्रशिक्षण ले रही है। उक्त जानकारी विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत के मीडिया प्रभारी नवीन सिंह परमार ने दी।
यह भी पढ़े
अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल
संविधान-निर्माताओं ने समान नागरिक संहिता का वचन क्यों दिया था?
क्या यासीन मलिक को सजा सुनाया जाना कश्मीरी पंडितों को न्याय मिलने की शुरुआत है?
बंदरों से निकला वायरस कैसे दुनिया में फैला रहा दहशत?
नीतीश ने जातीय जनगणना को लेकर एक जून को बुलाई है सर्वदलीय बैठक.