7 नवम्बर को पटना की धरती पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कर्मियों का राज्य स्तरीय महाधरना एवं विशाल प्रदर्शन
राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने महाधरना एवं विशाल प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु प्रखंड एवं जिलास्तरीय इकाई को किया आह्वान
श्रीनारद मीडिया, मनोज कुमार तिवारी, छपरा (सारण)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्य समिति की बैठक स्थानीय होनहार किंडरगार्टन नई बाजार स्थित कैम्प कार्यालय में हुई। बैठक में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने को लेकर दिनांक 7नवंबर को गर्दनीबाग पटना में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाले शिक्षक कर्मचारियों के महाधरना एवं प्रदर्शन मेंअधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू,प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह एवं संघ के महासचिव तसौवर हुसैन ने संयुक्त रूप से संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था शिक्षक कर्मचारियों के मेरुदंड के समान है जिसे समाप्त कर पिछली सरकारी ने शिक्षक एवं कर्मचारियों के ऊपर एक बहुत बडा कुठाराघात किया है जिसे सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक चुनौती के रुप में लेते हुए इसे हर हाल में बहाल कराने का संकल्प लिया है।
इसी कड़ी में दिनांक 7नवम्बर 2022का महाधरना एवं प्रदर्शन एक मील का पत्थर साबित होगा एवं शिक्षक कर्मियों के लिए आंदोलन की एक नई दिशा तय करेगा। बैठक मे यह तय किया गया कि संगठन के प्रत्येक प्रखंड एवं जिलास्तरीय इकाई इस आंदोलन को आगे बढाने की दिशा में बैठक कर शिक्षक कर्मियों को जागरूक करने का काम करे ताकि राज्य एवं अखिल भारतीय स्तर पर होनेवाले महाधरना एवं प्रदर्शन को अधिक बल मिल सके।वहीं संघ के प्रदेश प्रवक्ता बैजू कुमार ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियो के मजबूत चट्टानी एकता सूबे की सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए मजबूर करेगी।
प्रेषित-उदयशंकर गुड्डू
प्रदेश अध्यक्ष
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ,बिहार प्रदेश
- यह भी पढ़े……….
- सीवान में बड़ी पुरानी है सुरवल गांव की दुर्गा पूजा परम्परा
- सीवान में लोडेड पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार
- नम आँखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई