सामुदायिक अस्पताल में कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम पहुँच किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर , सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर सामुदायिक अस्पताल में कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम पहुँच किया निरीक्षण।मंगलवार को पटना एम्स के पांच सदस्यीय टीम अस्पताल पहुँची। ब्यवस्थाओ का बारीकी से जायजा लिया।नर्सिग ट्यूटर अनुपमा कुमारी,व डॉ राजीव कुमार ने अन्य साथियों के साथ अस्पतालों की ग्रेडिंग को लेकर निरीक्षण कर रहे थे ।
इस दौरान जांच टीम ने सभी वार्डों, दवा कक्ष, ओपीडी, डिलीवरी रूम, वैक्सीन सेंटर, लेवर रूम, इमरजेंसी वार्ड ,बेबी वार्म मशीन , शौचालय , पैथोलैब व दवा वितरण सहित ऑपरेशन थियेटर सहित अस्पताल परिसर की साफ -सफाई का मुआयना किया। अस्पताल में भवन , विधुत व्यवस्था,साफ सफाई का निरीक्षण कर रहे थे।
इसी दौरान टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों से उनके विभागों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की । जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक पदाधिकारी डाॅ नवेन्दु कुमार व स्वास्थ्य प्रवंधक सुशील कुमार गौतम से अस्पताल से संबंधित कई अहम जानकारियां ली । जांच टीम ने अस्पताल की ब्यवस्था को सराहा ।
स्वच्छता व सुविधाओं को संतोषकहा जनक बताया ।कहा जांच से संबंधित रिपोर्ट राज्य मुख्य्लय को सौपा जायगा ।इस मौके पर डाॅ विनोद कुमार ,डाॅ तारकेश्वर सिंह , बीसीएम दीपक कुमार , संतोष कुमार , ड्रेसर पपु कुमार , फर्मासिस्ट अरविन्द कुमार , एएनएम रेखा कुमारी व नीरज कुमारी आदि सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे ।
यह भी पढ़े
बेउर से आधा दर्जन कैदियों को भेजा गया भागलपुर
दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोनों हाथ भी काट ले गए हत्यारे
पुणे की पुलिस ने ‘दयावान चोर’ उजाले को गिरफ्तार किया तो फिर सुर्खियों में आया जोगिया गांव
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा का जलवा
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका की विदाई पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन