Breaking

एनक्वास को लेकर राज्यस्तरीय टीम ने बनमनखी अस्पताल का किया दौरा 

एनक्वास को लेकर राज्यस्तरीय टीम ने बनमनखी अस्पताल का किया दौरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्थानीय अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता: सिविल सर्जन
राज्यस्तरीय टीम द्वारा बनमनखी अस्पताल का किया गया अवलोकन: डीसीक्यूए

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन क्वालिटी के अंतर्गत बिहार के 16 जिला मुख्यालयों सहित अनुमंडलीय अस्पताल को चयनित किया गया है। इन सभी जिला अस्पतालों एवं अनुमंडलीय अस्पतालों को कायाकल्प योजना के बाद लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणीकरण होने के बाद राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) को लेकर राज्य स्तरीय टीम का दौरा दो सदस्यीय टीम के द्वारा किया गया। टीम के सदस्यों ने अस्पताल के सभी नौ विभागों को नोडल अधिकारियों और उसके साथ सभी स्टाफ नर्स को एनक्वास को लेकर समीक्षा की गई है।

इस अवसर पर ज़िला सलाहकार गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद, राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आई टीम के सदस्य डॉ नमित कुमार एवं यूनिसेफ की डॉ नलिनी के त्रिपाठी, यूनिसेफ के शिव शेखर आनंद और केयर इंडिया के डॉ सनोज कुमार यादव सहित स्थानीय अस्पताल के सभी जीएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

 

स्थानीय अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि शिशु मातृ मृत्यु दर को कम करने के साथ ही नियमित टीकाकरण, चिकित्सीय परामर्श, दवा के साथ ही शांत एवं स्वच्छ वातावरण का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को कई अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा सहयोग भी किया जाता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में आने वाले सभी तरह के मरीज़ों को दी जाने वाली सुख सुविधाओं को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास करता रहता है। राज्य स्तरीय टीम के द्वारा बनमनखी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो सदस्यीय टीम के द्वारा अपने तीन दिवसीय दौरे में मॉडल टीकाकरण कॉर्नर, स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार, स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, परिसर की साफ-सफाई का इंतजाम, शौचालय की सुविधा सहित अस्पताल में शांत व स्वच्छ वातावरण के निर्माण को लेकर जांच की गयी है।

 

राज्यस्तरीय टीम द्वारा बनमनखी अस्पताल का किया गया अवलोकन: डीसीक्यूए
ज़िला सलाहकार गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मिशन क्वालिटी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम में शामिल डॉ नमित कुमार एवं डॉ नलिनी के त्रिपाठी के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का गहनतापूर्वक अवलोकन किया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल में सप्ताह के सातों दिन 24x 7 की तर्ज पर आपातकालीन सेवा, रेफरल एवं एंबुलेंस सहित कई अन्य प्रकार की जांच से संबंधित सुविधाएं और चिकित्सीय परामर्श, नियत समय पर दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं, सर्जरी, आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख सर्जरी शुरू करना तथा ओपीडी को सुचारू रूप से कार्य करना सुनिश्चित किया गया है।

यह भी पढ़े

थ्रेशर से निकली चिंगारी से डेढ़ सौ बीघे में  लगा गेहूं जलकर हुआ राख

 मशरक की खबरें *  ओवरलोड बालू लदा 8 ट्रक जप्त,3 चालक गिरफ्तार 5 फरार, प्राथमिकी दर्ज

अगलगी की घटनाओं में दो घर जलकर राख 

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 क्या है?

न्याय प्रणाली की दक्षता एवं निष्पक्षता में सुधार के लिये क्या उपाय है?

बॉलीवुड के युवा कलाकार काबिल व मेहनती हैं लेकिन हम आसानी से मैदान नहीं छोड़ेंगे : सलमान खान

विश्व बैंक द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!