राज्य स्तरीय टीम ने मिशन क्वालिटी के तहत एसडीएच बनमनखी का किया भ्रमण 

राज्य स्तरीय टीम ने मिशन क्वालिटी के तहत एसडीएच बनमनखी का किया भ्रमण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एनक्वास द्वारा जारी मापदंडों के आधार पर जांच के बाद मुख्यालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट: डॉ अनिल
उपलब्ध संसाधनों एवं मरीज़ों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर किया गया निरीक्षण: डॉ महेंद्र बेहरा

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


राज्य की जनता को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल या अनुमंडलीय अस्पताल में सभी तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के दिशा-निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) के तहत जिला अस्पताल के बदले अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का सुदृढीकरण एवं चौबीसों घंटे कार्य करने के लिए मिशन क्वालिटी के तहत निरीक्षण किया गया है। इस अवसर पर जिला सलाहकार, गुणवत्ता यकीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के एमओआईसी डॉ प्रिंस कुमार सुमन, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद, अनिमेष कुमार, केयर इंडिया के जिला तकनीकी पदाधिकारी डॉ देबब्रत महापात्रा, यूनिसेफ़ के नंदन कुमार झा सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

 

एनक्वास द्वारा जारी मापदंडों के आधार पर जांच के बाद मुख्यालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट: डॉ अनिल
जिला सलाहकार, गुणवत्ता यकीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) के मानदंडों के अनुरूप अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी को विकसित कर प्रमाणीकरण को लेकर तैयार करने के लिए “मिशन क्वालिटी” के तहत राज्य स्तरीय टीम द्वारा मरीज़ों को दी जाने वाली सुविधाओं में ख़ामियों को निकालने के बाद उस पर कार्य योजना बनाए जाने के लिए राज्य स्तरीय टीम द्वारा गहनतापूर्वक जांच किया गया। एनक्वास द्वारा जारी मापदंडों के आधार पर जांचोपरांत मुख्यालय को अवगत कराया जाएगा। ताकि स्वास्थ्य संस्थानों में आई खामियों को जल्द से जल्द पूरा कर स्थानीय अस्पताल में इलाज़ कराने के लिए आने वाले मरीज़ों एवं अभिभावकों को किसी तरह की कोई कठिनाइयों का सामना नहीं  करना पड़े। स्थानीय स्तर के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है ताकि किसी भी मरीजों को दिक्कत नहीं हो। अनुमंडलीय अस्पताल के मरीजों को 24×7 यानी, सातों दिन चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है।

 

उपलब्ध संसाधनों एवं मरीज़ों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर किया गया निरीक्षण: डॉ महेंद्र बेहरा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई टीम में शामिल केयर इंडिया के डॉ महेंद्र बेहरा ने बताया कि राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक व उत्तरोत्तर सुधार को बरकरार रखने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध संसाधनों एवं मरीज़ों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बारीकी से निरीक्षण किया गया है। इसमें अस्पताल के सभी वार्ड एवं बाहर की साफ.सफाई, नाला की उड़ाही, शौचालयों की सफाई, पेयजल की उपलब्धता, भवन की रंगाई व पुताई, अस्पताल में बिजली की 24 घण्टे आपूर्ति के साथ ही फिडर की उपलब्धता, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा, ओपीडी, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, इमरजेंसी रूम, एंबुलेंस व टेलीफोन की उपलब्धता के अलावा प्रसव पूर्व जांच के सहित सभी तरह की सुख सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक के अलावा अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : टैक्टर के ठोकर से पम्पसेट मिस्त्री की घटनास्थल पर हुई मौत

कृषि विज्ञान केन्‍द्र के द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

जोशीमठ:हमने अपने ही हाथों एक पवित्र देवस्थान ध्वस्त कर दिया है

लड्डू बाबू मरने वाले हैं” कहानी विद्रूप समय का यथार्थ है”~चंद्रकला त्रिपाठी

World Hindi Diwas 2023:विश्व हिंदी दिवस की असीम शुभकामनाएँ।

गोरेयाकोठी के गोपालपुर में दस साल की बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म का प्रयास

Leave a Reply

error: Content is protected !!