राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम को पत्र भेज जेएसएस के खिलाफ जांच का दिया आदेश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग पटना ने जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को पत्र भेज भगवानपुर हाट प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड सांख्यिकी पर्वेक्षक के खिलाफ मिले शिकायत की जांच कराने का निर्देश दिया है।आयोग ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है की भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मछगरा निवासी इस्तियाक अहमद ने आयोग में परिवाद दायर कराते हुए प्रखंड सांख्यिकी पर्वेक्षक के खिलाफ दुर्व्यवहार तथा धार्मिक सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
जो एक अपराध के श्रेणी के आता है । अपने पत्र में आयोग ने कहा है आवेदक शिकायतकर्ता जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु वांछित कागजात प्रखंड सांख्यिकी पर्वेक्षक भगवानपुर हाट के कार्यालय में लंबित रहने के कारण निष्पादन के लिए अनुरोध किया तो प्रखंड सांख्यिकी पर्वेक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार ही नहीं वल्कि धार्मिक सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कागजात फेक देने का आरोप लगाया है।आवेदक ने अपने आवेदन में आयोग से यह भी उल्लेख करते हुए शिकायत किया है की सितंबर माह में जन्म प्रमाण पत्र के लिए सभी आवश्यक कागजात जमा किया था लेकिन दो माह बीतने के बाद भी जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
ज्ञात हो की आवेदक इस्तियाक अहमद ने इस संदर्भ में बताया की प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय आवेदकों का आर्थिक शोषण का केंद्र बना हुआ है।उसने बताया की जन्म प्रमाण पत्र देने के लिए जे एस एस द्वारा दो हजार रुपए की मांग की गई थी।जिसे देने से वह इंकार कर दिए जिससे नाराज होकर अधिकारी ने दुर्व्यवहार करने के साथ ही साथ धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल कर भगा दिया । सांख्यिकी प्रवेक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर पुलिस ने शराब से लदी मोटरसाकिल को किया जब्त,दो नामजद
आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया…
लीबिया में जहाज डूबने से बच्चों महिलाओं समेत 61 प्रवासियों की मौत
रघुनाथपुर : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पितृ शोक, इलाके में शोक
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती