#मोतीहारी:-जनतादल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व सुगौली विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी जुल्फिकार आफताब पहुँचे सुगौली।

जनतादल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व सुगौली विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी जुल्फिकार आफताब पहुँचे सुगौली।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु सिंह, सुगौली ,पूर्वी चंपारण, बिहार

सुगौली पहुँचे जनतादल राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष किया जनशम्पर्क और महारानी जानकी कुँअर स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण।वही स्टेडियम को बताया गाय, भैस का चरवाहा मैदान।वही कहा कि अस्थानिये विधायक और सांसद बच्चो के भविष्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़। स्टेडियम में मिट्टी भराई, गेट लगवाना पिच बनवाना और पेंट पोचार है अतिआवश्यक।उन्होंने कहा कि पटना पहुँच कर खेल मंत्री से करेगे बात और जल्द स्टेडियम को कराएंगे चुस्त दुरुस्त।वही मौके पर स्टेडियम सचिव रुस्तम आलम, विवेक कुमार गुप्ता,मनीष सिंह,पार्षद नेसार अहमद,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!