पारिजात पर हुआ प्रदेश अध्यक्ष राजू भैया का स्वागत
पीड़ा सह कर समाज की पीड़ा दूर करता है पत्रकार :राजू भैया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
हिंदी पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए कृष्ण कुमार द्विवेदी( राजू भैया) का पारिजात इन्फो सॉल्यूशंस पर राहुल दीक्षित की अगवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित थे।
स्वागत के दौरान बोलते हुए राजू भैया ने कहा कि तमाम शुभचिंतकों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया जा रहा मेरा स्वागत मुझे बल प्रदान कर रहा है ।ऐसे में मेरा प्रयास होगा कि मैं संगठन के अध्यक्ष पद का निर्वाहन पारदर्शिता के के साथ कर सकूं ।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज तक चौथे स्तंभ को वह सम्मान जिम्मेदारों ने नहीं दिया ।जिसका वह हकदार है। राजू भैया ने कहा कि समाज एवं दूसरे पीड़ित लोगों की खबर को लिखने वाला पत्रकार स्वयं में एक खबर की माफिक होता है। जिससे सभी लोग बेखबर होते हैं। ऐसे में पत्रकारों के स्वाभिमान की रक्षा करना मेरा दायित्व है। जबकि समाज में सृजनात्मक एवं रचनात्मक वातावरण को स्वस्थ पत्रकारिता से मजबूत करना मेरा धर्म है ।
पारिजात के मुखिया राहुल दीक्षित ने कहा कि कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया की ताजपोशी हैदरगढ़ के लिए गर्व का विषय है ।श्री भैया प्रदेश अध्यक्ष के पद का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे ऐसा हम सभी को विश्वास है। युवा अधिवक्ता रवि तिवारी एवं विभोर गुप्ता ने कहा कि राजू भैया अनुभवी तथा बेबाक पत्रकारों में से एक है ।उन्होंने समाज के लिए भी बहुत संघर्ष किया है ।ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना उनकी मेहनत का प्रतीक है। इस दौरान उपस्थित तमाम लोगों ने राजू भैया को माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से बब्लू सिंह,बृजेश शुक्ला, सौरभ शुक्ला, प्रशांत मिश्रा, टिल्लू यादव, विष्णू शुक्ला, मो शाकिर,अजय सिंह, प्रदीप तिवारी,राजीव कुमार, मोहम्मद सद्दाम आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहारी खिलाड़ियों का हरियाणा में हुआ भव्य स्वागत
रघुनाथपुर बीआरसी भवन के पास से बाइक चोरी
रघुनाथपुर : एक ही रात में एक ही व्यक्ति के लाखों रूपये की पांच दुधारू मवेशियों की हुई चोरी
कांग्रेस नहीं बनेगी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा