राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा
# डीपीओ स्थापना ने शिक्षक संघ के मांग को अविलंब पूरा करने का दिया आश्वासन
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल नवपदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण निशान्त गुंजन से मिलकर उन्हें बुके देकर फूल माला
पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया.तत्पश्चत शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों से संबंधित तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा.जिनमें
निगरानी विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों से मांगे गये ब्योरा विभागीय बेबसाइट अपलोड कराने मे हो रही असुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए इसकी समय सीमा बढाने की मांग की गई.
2013-15 के डी.एल.एड उतीर्ण शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रखण्डवार तिथि निर्धारित कर करने एवं उनके बकाये का भुगतान करने की मांग की गई, जिसपर संबंधित पदाधिकारी ने यथाशीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया.यह वार्ता राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू एवं प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन के नेतृत्व मे सम्पन्न हुई.जिनमें शिष्टमंडल मे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के अलावा सारण जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव.सचिव मंजीत कु.तिवारी, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि सहित जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू भी शामिल रहे.
यह भी पढ़े
क्या है पेगासस का जासूसी जाल, इस तरह लगाता है सेंध?
असामाजिक तत्व के भय से पीड़ित परिवार अस्पताल से नही जा रहे घर
भगवानपुर हाट की खबरें ः बकरीद को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को थानाध्यक्ष ने किया भ्रमण