गडखा के नरांव मे नर्मदेश्वर महादेव की प्रतिमा हुइ स्थापित
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिलाध्यक्ष के गडखा प्रखंड अंतर्गत नराॅव पंचायत के नराव टोला काली स्थान प्रांगन मे नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग स्थापित किया गया।इस मंदिर का निर्माण 21 वी सदी के पूर्वार्द्ध से ही चल रहा था।दो दशको मे मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद महा शिवरात्री के पूर्व संध्या पर नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना आधा दर्जन सप्तर्षि संत महात्मा यथा सप्तॠषि ओंकार दास जी महाराज अयोध्या हनुमान गढी,आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री भगवत कथा प्रवक्ता अयोध्या,विजय शास्त्री,गुलशन बाबा,आकाश बाबा के नेतृत्व मे व दिशानिर्देश मे वाराणसी से आए आचार्य आशुतोष उपाध्याय व अन्य आचार्य मंडलियो के वैदिक मंत्रोच्चार से तीन दिवसीय नर्मदेश्वर महादेव स्थापना समारोह संपन्न हुआ। इसके बाद महादेव मन्दिर के प्रांगन मे भव्य भंडारा कराया गया।भंडारे के बाद सभी संत महात्मा,आचार्यौ व सैकड़ो ब्राम्हनो को अंग वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा किया गया।अप्रैल मे यहां ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ होना है जिसमे सैकड़ो संत महात्मा व भगवान शिव के भक्तो का जमावरा होगा।
ग्यारह जोडी जजमानो ने मिलकर की नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना
नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना पिछले महिने ध्वजारोहण समारोह से शुरु हुई और आज महादेव के के प्राण प्रतिष्ठा के बाद संपन्न हुइ।इस समारोह मे भव्य जलभरी,अन्न वास,फल वास,जल वास आदि के पश्चात लगभग एक दर्जन गांव व टोले का नगर परिभ्रमण कराया गया इसके बाद आज महाशिवरात्रि को शिव लिंग व उनके परिवार का स्थापना किया गया।इस समारोह मे निर्मल कुमार सिंह,रमेश सिंह,विजय सिंह,सुरेन्द्र सिंह, बबलु सिंह, गुड्डू सिंह, विकास कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, राम कुमार ओझा,अवधेश राय व इन जजमान के पत्नियों ने हिस्सा लिया।
नर्मदेश्वर महादेव के लिंग पर चढा प्रसाद सर्व ग्राह्य
यह शिव मन्दिर सारण जिला का विशेष गौरव बनेगा क्योंकि ऐसा शिव मन्दिर विरले ही देखने को मिलता है।वारसी के आचार्य डां.मनोज कुमार दूबे ने बताया कि नर्मदेश्वर महादेव के उपर चढा प्रसाद आम भक्तों के लिए भी ग्राह्य है।आम शिवलिंग के उपर चढा प्रसाद केवल पूछेगी व उनके परिवार के सदस्य हीं ग्रहण कर सकते हैं लेकिन नर्मदेश्वर महादेव पर चढाया प्रसाद कोई भी ग्रहण कर सकता है।
यह भी पढ़े
छपरा से चोरी की गई करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां बरामद, पुलिस ने 8 अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार में इस जगह पर मिलीं दारू की 10 भट्ठियां, रोज होती थी 50 हजार लीटर की सप्लाई
होली से पहले बिहार के इस जिले से 423 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
WPL 2024 Playoffs सेनेरियो दिलचस्प होता जा रहा है।, क्रिकेट न्यूज
पोषण ट्रैकर ऐप से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की होगी वृद्धि निगरानी