कोविड टीकाकरण से जुड़ी अफवाहों से रहें दूर, दोनों डोज के लिए आगे आयें
सैनिकों के बेहोश होने के वीडियो वायरल होने के बाद पीआईबी ने फर्जी बताया:
कोविड से जुड़ी बिना पुष्टि हुई जानकारियां या वीडियो वायरल करना साइबर अपराध:
श्रीनारद मीडिया, गया, (बिहार):
जिला भर में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण आसानी से हो सके इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सत्र स्थल बनाये गये हैं, जहां मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। यहां कोविड टीकाकरण की पहली व दूसरी खुराक दी जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां भी पहुंच रही हैं,लेकिन टीकाकरण से जुड़ी भ्रातियां और अफवाहों को नजरअंदाज करना जरूरी है। कोविड टीकाकरण 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है। यह टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। टीकाकरण की दोनों खुराक महत्वपूर्ण है।
क्या है मामला:
सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सैनिकों को दिखाया गया है जो बेहोश हो गये हैं। साइबर अपराधियों द्वारा इस वीडियो को वायरल कर लोगों में यह अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है कि देश के फौजियों ने वैक्सीन लगवाई और जब वो दौड़ रहे थे तो बहुत लोग बेहोश हो गये। साथ ही मैसेज में यह कहा गया है कि कई को दिल का दौरा पड़ा और कई फौजी ने दम तोड़ दिया। इसका कारण कोविड वैक्सीनेशन बताया गया है।
सही नहीं है वीडियो वाली बात:
इस अफवाह को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) से सिरे से खारिज किया है और अपनी वेबसाइट पर इस दावा को फर्जी बताया है। पीआईबी ने आमलोगों को स्पष्ट किया है कि इस वीडियो का कोविड वैक्सीनेशन से कोई संबंध नहीं है। पीआईबी ने इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह सैनिकों के लिए आयोजित एक ट्रेनिंग का हिस्सा है जिसमें भीषण गर्मी व उमस के कारण कुछ सैनिक बेहोश हो गये थे। ऐसे किसी प्रकार के वीडियो को अन्य लोगों के साथ साझा नहीं करें।
साइबर एक्ट के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाना दंडनीय अपराध है।
इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें:
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
यह भी पढ़े
RSS और तालिबान की तुलना सही नहीं, हमारे देश में हिंदुओं को दबाया जा रहा-शिवसेना.
कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 का आगाज, 173 सेशन साइट पर टीकाकरण कार्य