ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बेन स्टोक्स की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। फ्लेमिंग ने बताया कि इस इंग्लिश खिलाड़ी को एक बार फिर चोट लगी है जिसकी वजह से वह एक हफ्ता खेल से दूर रहेगा। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि यह चोट गंभीर नहीं है और स्टोक्स रिकवर होने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। बता दें, आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। सीएसके ने अभी तक सीजन-16 में 6 मैच खेले हैं जिसमें स्टोक्स 2 ही मैच में हिस्सा ले पाएं हैं। चोट के चलते वह चार मैचों से टीम से बाहर ही रहे हैं।
CSK vs SRH मैच के बाद लगी ‘गुरु’ एमएस धोनी की पाठशाला, हैदराबाद के खिलाड़ियों को मिला भरपूर ज्ञान- VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद पर 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद फ्लेमिंग ने बेन स्टोक्स की चोट पर अपडेट देते हुए कहा ‘बेन स्टोक्स को फिर से चोट लगी है और वह एक हफ्ते के लिए बाहर रहेंगे। मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन यह बड़ी चोट नहीं है। वह ठीक होने की कगार पर है और वह इसके लिए काफी मेहनत भी कर रहा है। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है, बस उसे थोड़े भाग्य की जरूरत है।’
इसके अलावा सीएसके के कोच ने धोनी की चोट पर भी अपडेट दिया। आईपीएल के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस के दौरान धोनी की घुटने में चोट लगी थी। टूर्नामेंट के दौरान कई बार वह अपनी इस चोट से परेशान दिखे। हालांकि फ्लेमिंग का कहना है कि धोनी एकदम ठीक है और जब उन्हें लगेगा कि वह फिट नहीं है तो वह खुद ही बाहर बैठ जाएंगे।
आईपीएल 2023 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा, तोड़ी 28 मैचों से चली आ रही ये स्ट्रीक
कोच ने कहा ‘एमएस बिल्कुल ठीक हैं। वह अपनी चोट को अच्छे से मैनेज कर रहे हैं। वह उपलब्ध है। वह हमेशा टीम को पहले रखते हैं। अगर उन्हें पता होता कि वह चोट के कारण योगदान नहीं दे सकते तो वह खुद बाहर बैठ जाएंगे। चिंता की कोई बात नहीं है।’
चेन्नई सुपर किंग्स को अगला मुकाबला 23 अप्रैल यानी कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।