एसटीएफ व गोगरी पुलिस ने हथियार तस्कर सहित तीन बदमाश को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गोगरी. थाना क्षेत्र के इटहरी फुदकिचक से गिरफ्तार हथियार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जाता है कि बीते शनिवार की शाम पुलिस ने पांच खोखा के साथ शेख जहांगीर, मो. शरीफ और सफी आलम को गिरफ्तार किया गया था. थाना में पदस्थापित एसआई जगलाल पासवान ने कांड संख्या 145/25 दर्ज करते हुए पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगती और बड़ा मामला का भंडाफोड़ होता. लेकिन जरा सी चूक के कारण पुलिस के हाथ सिर्फ खोखा ही बरामद हुआ.
बहरहाल गोगरी पुलिस और तकनीकी अनुसंधान की टीम जांच कर रही है.मिनी गन फैक्ट्री संचालित करता था शेख जहांगीर एसटीएफ, तकनीकी अनुसंधान और गोगरी पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में खोखा के साथ गिरफ्तार मो. शेख जहांगीर बीते 25 सितंबर 2015 को भी मिनी गन फैक्ट्री संचालन करने के मामले में इटहरी फुदकिचक से गिरफ्तार किया गया था. वह जेल जा चुका था. पुलिस ने मौके से चार कट्टा, देसी पिस्तौल, छह खोखा, एक लेंथ मशीन के अलावा हथियार बनाने में काम आने वाले उपक्रम कटर, स्प्रींग आदि बरामद किया था. उक्त मामले में पुलिस ने शेख जहांगीर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था. वेस बदलकर हथियार और कारतूस खरीदने के लिए पहुंची थी पुलिस शेख जहांगीर हथियार और कारतूस का अवैध कारोबार वर्षों से करता आ रहा था. यह इलाके में काफी चर्चित तस्कर भी रहा है. इसकी भनक पुलिस और एसटीएफ व तकनीकी अनुसंधान टीम को लगी थी.
जिसके बाद एसटीएफ और तकनीकी अनुसंधान की टीम अपना वेस बदलकर शेख जहांगीर के घर पर हथियार और 200 पीस कारतूस खरीदने के लिए पहुंचा. कीमत के साथ डील पक्की होने के बाद अब शेख जहांगीर के इशारे पर उसका पुत्र कारतूस लेकर पुलिस टीम को देने के लिए मौके पर आने ही वाला था. पुलिस के हरकत और भाषा से शेख जहांगीर को अनुभव हो गया. यह आम आदमी नहीं बल्कि पुलिस की टीम है. जिसके बाद चिल्लाया और उसका पुत्र कारतूस और अवैध हथियार लेकर घर से बाहर भाग निकला.पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों को हुई जानकारी हथियार तस्कर इलाके में इतनी बारीकी से अवैध हथियार और कारतूस का कारोबार करता था. आसपास के लोगों को जरा सी भी भनक नहीं लगने देता था कि वह हथियार का तस्करी करता है. वह आराम से डील पक्की करता था. पैसा लेकर तय स्थान पर अवैध असलहा की डेलेवरी कर देता था.
यह कारोबार कई वर्षों से कर रहा था. जब शनिवार को पुलिस ने शेख जहांगीर के घर पर कार्रवाई करते हुए पकड़ा तो कुछ देर तक लोग कुछ समझ ही नहीं पाया. तीनों को घर से खोखा के साथ लेकर बाहर निकला तो लोगों को पता चला की पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस खरीद बिक्री मामले में कार्रवाई किया है.कारतूस लेकर भागने वाले पुत्र की तलाश कर रही पुलिस थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की शेख जहांगीर का पुत्र जो पुलिस के आने की भनक लगते ही अवैध हथियार और कारतूस लेकर भाग निकला. उसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार चिन्हित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. अवैध कारोबार का खुलासा होगा. आसपास के इलाके के क्रीमिनल को सप्लाई करता है हथियार जानकार सूत्रों के अनुसार शेख जहांगीर और उसके सहयोगी द्वारा थाना क्षेत्र ही नहीं दूसरे क्षेत्र के अपराधियों को उनके हिसाब से आर्डर किये हुए हथियार को आसानी से उपलब्ध कराता था. पूर्व में जो मिनिगन फैक्ट्री का शेख जहांगीर संचालन करते थे. वहां मुंगेर से हथियार बनाने का कारीगर को बुलाकर घर के पीछे बने झोपड़ी में हथियार बनवाता था. क्षेत्र में ऊंची कीमत पर सप्लाई करता था.
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी के दो युवकों का पटना में अपहरण कर चार घंटे होटल में बनाया बंधक, पांच गिरफ्तार
मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 166.101 किलो गांजा बरामद
25 लाख रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
UP: 27 जुलाई को RO-ARO परीक्षा, सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी!