एसटीएफ और पटना पुलिस ने 4 वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तातार

एसटीएफ और पटना पुलिस ने 4 वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तातार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार एसटीएफ अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और इस क्रम में बड़ी सफलताएं भी मिल रही हैं. इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ ने पटना जिला के 2 लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को पकड़ा है. इसके पास से कई हथियार भी बरामद किये गए हैं. इस क्रिमिनल पर पटना के थानों में कई मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही एसटीएफ ने 25000 के इनामी एक अन्य कुख्यात अपराधी फैजल उर्फ कुट्टू नियाजी को गिरफ्तार किया है. यह पटना जिला के उज्जवल सिंह गैंग का शूटर भी है. वहीं, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है जिसका आपराधिक बैकग्राउंड है.

इनके पास से भी हथियारों की बरामद की हुई है.बता दें कि बिहार STF की विशेष टीम की कारवाई में पटना जिला का दो लाख रूपये का वांछित इनामी कुख्यात अपराधी मो. चॉंद उर्फ मो. आफताब और पच्चास हजार रूपये का इनामी कुख्यात वांछित अपराधी अभिषेक मेहता उर्फ अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है. पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र से छापामारी कर इनको अवैध आग्नेयास्त्र के साथ STF टीम ने पकड़ा है. इनके पास से 2 देशी पिस्टल, 2 देशी रिवाल्वर, 27 जिन्दा करतूस क साथ 10 हजार कैश भी मिला है.

अपराधी मो. चॉंद उर्फ मों आफताब और अभिषेक मेहता उर्फ अभिषेक वर्मा पटना सिटी के क्षेत्र में रंगदारी को लेकर आतंक फैलाना चाहता था. गिरफ्तार अपराधियों ने दिनांक 22 अक्टूबर को पटना के चौक थाना अन्तर्गत कुमार डेन्टल क्लीनिक के डॉक्टर से पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी.इसके साथ ही बिहार STF की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए पटना जिला के उज्जवल सिंह गैंग के शूटर और पच्चीस हजार रूपये के ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी फैजल उर्फ किट्टु नियाजी को गिरफ्तार किया है. यह आर्म्स एक्ट में आरोपी है. इसको नोएडा उत्तर प्रदेश से छापेमारी कर STF ने गिरफ्तार किया है.

 

अपराधी उज्जवल अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 27 अगस्त को पटना के सिगौड़ी थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिए डॉ मो. शहजाद आलम पर फायरिंग की थी. अपराधकर्मी उज्जवल के खिलाफ पटना के विभिन्न थानों में लूट रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं.वहीं, STF की विशेष टीम और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना जिला के अपराधी औक बालू माफिया श्रवण कुमार अरेस्ट किया गया है.

 

इन्हें बिहटा थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ STF ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से 2 रेगुलर राईफल, 1 सेमी ऑटोमेटिक राईफल, 102 जिन्दा कारतूस,1 बिन्डोलिया, 1 बोलेरो बरामद किया गया है. अपराधी श्रवण अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सोन नदी का अवैध बालू खनन के लिए वर्चस्व स्थापित करने के लिए अवैध हथियार की खरीदगी करने जा रहा था. इसी बीच STF की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उक्त अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया और अभी इससे पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़े

दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा

मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार

शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित

आरोग्‍य भारती का वार्षिक सम्‍मेलन 27 अक्‍टूबर को, तैयारी की हुई समीक्षा

स्व. केदारनाथ पाण्डेय को समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त था : मुख्यमंत्री, बिहार

.

Leave a Reply

error: Content is protected !!