एसटीएफ और पुलिस विभाग की टीम ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार 25 हजार का था ईनाम

एसटीएफ और पुलिस विभाग की टीम ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार 25 हजार का था ईनाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

एसपी निर्देश पर पुलिस लगातार अपराध एवं प्राधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ अयोध्या और पुलिस विभाग की टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है ।जो लूट के कई घटनाओं में वांछित चल रहा था।

मामला बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र का है। जहां पर एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत एसटीएफ अयोध्या और रामसनेहीघाट की संयुक्त टीम मैन्युअल इंटेलिजेंस और सूचना के आधार पर 25 हजार के इनामी अभियुक्त बबलू पुत्र भाई लाल जो की दरियाबाद इलाके के मंझा का रहने वाला था।

रामसनेहीघाट बाबा के मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल बरामद किए हैं। अभियुक्त के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम था। और अभियुक्त लूट के कई मामलों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बाराबंकी और अयोध्या जनपद में कई मामले संगीन धाराओं में दर्ज थे। और अयोध्या एसटीएफ अभियुक्त को पकड़ने के प्रयास कर रही थी। इसी कड़ी में आज एसटीएफ और पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में रामसनेहीघाट प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी प्रभारी निरीक्षक बृज किशोर सिंह कांस्टेबल कंचन कुमार गौतम कांस्टेबल रविंद्र कुमार और एसटीएफ की टीम से उप निरीक्षक सौरभ मिश्रा उप निरीक्षक शिवकुमार स्वास्थ्य रजनीश सिंह आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े

वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम में भारतीय टीकाकरण का महत्त्व

राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए मतदान जरूरी

दीवार लेखन कर जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया वोट के लिए प्रेरित

भगवानपुर हाट की खबरें :   सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!