बिहार के सात मोस्ट वांटेड अपराधियों पर STF ने घोषित किया इनाम, गिरफ्तारी पर इतनी मिलेगी राशि
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ ने सात अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है। मगध, मुंगेर और कोसी क्षेत्र के डीआइजी की अनुशंसा पर एसटीएफ ने सूची तैयार की है।
सूची में गया के विनय यादव, बांका के रमेश टुडु उर्फ टेटुआ, मधेपुरा के सोनू यादव उर्फ बिजली यादव, सारण के मुन्ना मियां, सिवान के सद्दाम आलम और पटना के रामप्रवेश महतो एवं मानिक सिंह का नाम शामिल है। इन सभी की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख पुरस्कार राशि रखी गई है। पुरस्कार राशि की वैधता अवधि दो साल की होगी पुरस्कार राशि की वैधता अवधि दो साल की होगी। एसटीएफ एडीजी ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।
इसमें कहा गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार अपराधी को गिरफ्तार करेगा उसे इनाम दिया जाएगा।इसके अलावा आम नागरिक भी अगर पुलिस को फरार इनामी अपराधियों की सूचना देते हैं और इस सूचना से गिरफ्तारी में मदद मिलती है, तो उन्हें भी पुरस्कार राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़े
नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का हुआ उद्घाटन
भारत झेल रहा भीषण गर्मी की मार,तापमान 40 डिग्री के पार
आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं- प्रधानमंत्री
हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने पकडा
250 रुपये में देते थे रूम, अचानक पहुंची पुलिस, खटखटाया दरवाजा, मंजर देख फटी रह गईं आंखें
मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किये बड़े खुलासे