दस महीने में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए 448 मोस्ट वॉन्टेड, 19 नक्सली भी दबोचे गए
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। अभियान के क्रम में एसटीएफ ने इस वर्ष पहले 10 महीने में यानी जनवरी से अक्टूबर के बीच 448 मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई अपराधी ऐसे हैं जिनपर इनाम भी घोषित था।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने जिन मोस्ट वॉन्टेड को अब तक गिरफ्तार किया है इनमें कई अपराधी ऐसे हैं, जिनपर इनाम भी घोषित था। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ ने जिन मोस्ट वॉन्टेड को अब तक गिरफ्तार किया है, उनमें से 11 अपराधियों पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पांच अपराधी 25 हजार रुपये के घोषित इनामी हैं।
21 अपराधियों को बाहर राज्य से किया गया गिरफ्तार
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए 448 मोस्ट वॉन्टेड में 19 नक्सली भी हैं। गिरफ्तार एक नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम था। 21 अपराधियों को राज्य के बाहर से गिरफ्तार कर यहां लाया गया।इस अवधि में तीन एके 47, लूटे गये पांच पुलिस हथियार भी बरामद किए गए हैं।
197 देशी हथियारों और 8540 जिंदा कारतूसों की बरामदगी हुई। 15 मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया।एडीजी के मुताबिक एसटीएफ द्वारा कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 22 सिर्फ अक्टूबर 2023 में पकड़े गए। इनमें नौ जिलों की टाप-10 या 20 लिस्ट में शामिल मोस्ट वॉन्टेड अपराधी थे।
यह भी पढ़े
झारखंड से बिहार जा रही बस में भीषण डकैती, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
26 नवम्बर को होगा नशा मुक्ति दिवस का आयोजन – जिलाधिकारी
मतदाताओं को जागरूक करने को निकाली गई रथ
योग्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को दें प्राथमिकता – आयुक्त
गोपालगंज से छपरा पहुंचे अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार