एल्युमिनियम कढ़ाई पर जमी चिपचिपी मैल की परत, बस ये 4 नुस्खे करें ट्राई

एल्युमिनियम कढ़ाई पर जमी चिपचिपी मैल की परत, बस ये 4 नुस्खे करें ट्राई

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कम ईंधन खपत के कारण खाना बनाने के लिए एल्युमीनियम के बर्तनों का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खराबी है कि यह बहुत जल्दी-जल्दी गंदी हो जाती है। वैसे तो रूखी सतह के कारण एल्युमीनियम के बर्तनों को रगड़कर साफ करना बहुत आसान है, लेकिन जब इस पर मोटी मैल की परत जम जाए तो यह सिर दर्द भी बन जाता है। ऐसा आमतौर पर एल्युमीनियम की कढ़ाई के साथ होता है। पतली तली होने के कारण यह बहुत जल्दी जलने लगती है साथ ही इस पर तेल मसाले का पीलापन भी आसानी से जम जाता है।

ऐसे में घर में खाना बनाने के बर्तन हमेशा चमचमाते दिखे इसलिए आज हम आपको काली हुई कढ़ाई को साफ करने का बहुत ही आसान घरेलू उपायों को यहां बता रहे हैं। इससे आप अपने सालों पुराने एल्यूमिनियम के बर्तन और कढ़ाई को एक बार में नए जैसा चमका सकते हैं।

डिटर्जेंट में नमक मिलाकर साफ करें कढ़ाई

डिटर्जेंट में नमक मिलाकर साफ करें कढ़ाई

कई बार ऐसा भी होता है कि खाना कढ़ाई के हैंडल के किनारों में फैल जाता है। ऐसे में उसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन इसे कढ़ाई में थोड़ा पानी, नमक, 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालकर साफ कर सकते हैं।

इसके लिए इन सभी चीजों को मिलाकर इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी निचोड़ लें। फिर इस पानी को 5 मिनट तक उबलने दें। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे सारी गंदगी छूटने लगेगी। अब इस पानी के गर्म रहते भर में इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर पुरी कढ़ाई को अच्छे से धो लें।

नींबू से चमकाएं काली कढ़ाई

नींबू से चमकाएं काली कढ़ाई
यदि आपकी एल्युमीनियम की कढ़ाई पर मैल की परत जम गई है, जो नॉर्मल वॉश से नहीं निकल रही तो इसे हटाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए नींबू को आधा काटकर कढ़ाई पर जमे दाग पर रगड़ें। फिर इस 15-20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। समय पूरा होने पर इसे डिशवॉश और पानी से साफ कर लीजिए। आप पाएंगे की कढ़ाई वापस से नए जैसी चमकने लगी है।

विनेगर से चमकाएं एल्युमिनियम की पुरानी कढ़ाई

विनेगर एक जबरदस्त क्लींजिंग एजेंट है। यदि आपकी कढ़ाई पर जले का दाग या पीली चिपचिपी मैल की परत जम गई है, तो विनेगर से आप इससे झटपट छुटकारा पा सकते हैं।

इसके लिए कढ़ाई पर थोड़ा सा विनेगर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब इसे गर्म पानी और लिक्विड डिशवॉश से धो लें। इससे कुछ ही देर में कढ़ाई बिल्कुल नई जैसी चमकने लगेगी। विनेगर में बेकिंग सोडा मिलाकर भी आप कढ़ाई को साफ कर सकते हैं।

ऐसे हटाएं जिद्दी दाग

क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने बर्तनों से दाग हटाने के लिए टोमेटो केचप का उपयोग कर सकते हैं? अगर नहीं सोचा तो अब जान लिजिए। आप केचप की मदद से एल्युमीनियम के बर्तनों से दाग आसानी से हटा सकते हैं।

इसके लिए केवल बर्तन पर रात भर केचप लगाकर छोड़ दें। अगली सुबह, आपको बर्तन पर कोई दाग नहीं दिखेगा और ऐसा इसलिए है क्योंकि टमाटर में नेचुरल माइल्ड एसिड होता है, जो दाग या जले के निशान को एक बार में साफ कर देता है।

यह भी पढ़े

सुबह हॉकर, दिन में JCB ऑपरेटर और रात में खनन मजदूर का काम करने वाले युवा को मिला  केरल का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार  

दिव्‍यांग छात्र किया अनोखा आविष्‍कार, बिना हेलमेट और शराब की गंध आने पर स्‍टार्ट नहीं होगी बाइक

ऑनलाइन सट्टा पर एक्शन, झारखंड में दुर्ग पुलिस की रेड:भिलाई के 6 आरोपी गिरफ्तार

गरीबों का निवाला छीन रहे अमीर, बंदूकधारी से लेकर बंगलाधारी तक ले रहे कोटे का राशन; प्रशासन हुआ सख्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!