भागलपुर में चोरी की गई सरकारी पिस्टल और अन्य सामग्री बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भागलपुर जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में दो मार्च को हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी की गई सरकारी पिस्टल, 35 राउन्ड गोली, लैपटॉप और अन्य सामग्री की बरामदगी की है। इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में पु०अ०नि० कन्हैया कुमार के किराये के मकान से सरकारी पिस्टल, गोलियां, आभूषण, नगद और अन्य सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।इस घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था।
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और सूत्रों के आधार पर आरोपी मो० अफजल और जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया, जिनके द्वारा राधानगर थाना क्षेत्र (झारखंड) में चोरी किए गए मोबाइल की बरामदगी की गई। इसके बाद 2 अप्रैल को पृथ्वी कुमार को गिरफ्तार किया गया, और उसके निशानदेही पर क्रांति शर्मा के घर से पिस्टल तथा गोलू के घर से दो लैपटॉप बरामद किए गए।
गिरफ्तार अपराधी दीपक पासवान ने बताया कि चोरी की गई कारतूस राजेश कुमार को बेची थी, जिसकी तलाश जारी है।इस मामले में कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पृथ्वी कुमार, क्रांति शर्मा, राजेश कुमार, दीपक पासवान और कैलाश कु० सोनी शामिल हैं।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी की गई पिस्टल, एक मैगजिन, दो लैपटॉप, चार मोबाइल, सोने के आभूषण और 1200 रुपये नकद बरामद किए।यह जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
इस्लामपुर में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जयपुर सीरियल ब्लास्ट में 4 आरोपी दोषी करार
कल मनाया जायेगा रामनवमी का पर्व।