सीवान मालवीय चौक पर चिकेेन खरीदने को लेकर हुआ पथराव
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान नगर के महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय चौक पर शुक्रवार की शाम केजीएन चिकेन दुकान पर चिकेन खरीदने के बाद पैसा के मांग करने पर बवाल मच गया। बताया जाता है कि केजीएन चिकेन दुकान पर एक व्यक्ति चिकेन खरीदने आया। उसने चिकेन वजन करा लिया, जब दुकानदार ने पैसा की मांग किया तो उस व्यक्ति ने पैसा देने से इंकार किया। दुकानदार ने वजन किया हुआ चिकेन ले लिया। उसके बाद से उक्त युवक ने अपने घर से सैकडों लोंगों को बुलाकर दुकान पर पथराव कर तोडफोड शुरू करवा दिया। देखते ही देखते मालवीय चौक पर अफरा तफरी मच गयाा सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । तोडफोड कर रहे बाघवा गेट के सामने स्थित दलित बस्ती के युवकों ने पुलिस ने गिरफ़तार कर थाने लेे गयी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को नियंत्रण में कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर सीवान सदर एसडीओ, एसडीपीओ, सीवान सदर बीडीओ, नगर थाना, मुफसिल थाना, ओपी थाना, पचरूखी थाना और सैकडों की संख्या में पुलिस बल मालवीय चौक पर पहुंच गये। पूरा मालवीय चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। दुकानदार की माने तो उसके गला में रखे पैसा भी लूट लिये। पुलिस मामले की पडताल में जुट गयी है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया पुलिस ने उपेंद्र हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया
4 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन
बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर एक्टिव करने के बाद हटा लिया
67 साल की उम्र में किया GATE क्वालीफाई,क्यों?