छपरा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर लौटते वक्त असामाजिक तत्त्वों ने छपरा के पास हमला कर दिया. इस हमले में डिप्टी सीएम के काफिले की दो गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है, लेकिन गनीमत यह रही कि डिप्टी सीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वे चार्टर विमान से यूपी लौट गए थे.
बताया जा रहा है कि रोडरेज में यह घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे पटना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तर प्रदेश लौट रहा था. इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव के रहनेवाले संजय सिंह के बेटे विकास कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी में मामूली टक्कर के बाद डिप्टी सीएम के काफिले पर रोड़ेबाजी कर दी. इस रोड़ेबाजी में एक गाड़ी का सामने का शीशा फूटने की खबर है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.
यह भी पढ़े
सहेली के घर से लौट रही नाबालिग लड़की को अगवा कर गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित सिलाई कटाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित
सामाजिक समरसता के मजबूत हस्ताक्षर थे महापंडित राहुल सांकृत्यायन
एक नजर में : बिहार में 6 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर
हाफिज सईद का बेटा तलहा ‘नामित आतंकवादी’ घोषित
Raghunathpur: हिंदू युवा संगठन के द्वारा राम कथा का किया गया आयोजन