मारपीट कर नलजल योजना का चल रहे कार्य को बंद कराया‚ बीडीओ को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-15 खोरीपाकड़ गोविंद गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नलजल कार्य कर रहे मिस्त्री, मजदूर तथा वार्ड सदस्या के साथ गालीगलौज व मारपीट कर कार्य को बंद कराने को लेकर वार्ड सदस्यता गायत्री देवी ने बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर जानमाल की गुहार लगायी है. आवेदन में वार्ड सदस्या गायत्री देवी ने बताया है कि बुधवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्राम वार्ड सभा में चयनित जमीन पर जहां बोरिंग हो चुका है वहां लेबर मिस्त्री पानी टंकी भवन निर्माण कार्य कर रहा था कि गांव के ही सीताराम सिंह तथा उनके पुत्र प्रवीण कुमार सिंह कार्य स्थल पर पहुंच कार्य कर रहे लेबर मिस्त्री को गालीगलौज व मारपीट कर वहां से भगा दिया. जहां सूचना मिलने पर पुछने गई तो कहा गया कि अनुरक्षण पद पर जबतक मेरी बहाली नहीं होगी कार्य होने नहीं दूगा. जिसका विरोध किया तो मेरे साथ भी गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इधर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
यह भी पढ़े
वर्षों पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन आयोजित
सौतेले पुत्र ने मारपीट कर पिता को किया घायल
पूर्व भाजपा नेता को उनकी कार समेत जलाया, डिक्की में मृत मिले.
अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे मकान में घुसा,छतदार मकान क्षतिग्रस्त,चालक घायल