जल जमाव से परेशान मुंदीपुर माली टोला के ग्रामीणों ने मोरा मुंदीपुर सड़क पर दिया धरना
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत के मुंदीपुर माली टोला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए मोरा सहसा सड़क पर धरना दे जल निकासी के लिए आवाज बुलंद किया।जलजमाव की निकासी को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि बीते मंगलवार को समस्या के समाधान के लिए सीओ रणधीर कुमार से मिलकर आवेदन दिया था लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी कोई अधिकारी व कर्मचारी देखने तक नहीं आया है।
प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ग्रामीणों ने दो घण्टे तक सड़क पर बैठ कर प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर किया।वही लगातार क्षेत्र में हो रहे मूसलधार बारिस के कारण मुंदीपुर माली टोला के कई लोगो के घर में पानी प्रवेश करने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जिससे घर मे रसोई तैयार करने के परेशानी हो रही है।इतना ही नहीं आसपास में लगे खेतों में धान का फसल दुब गया है।
जबकि पशुओं को चारे की दिक्कत हो गई है।धरना पर बैठे ग्रामीण प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे थे।धरना पर बैठे गग्रामीणों को स्थानीय लोगों ने समझा बुझा कर सड़क को खाली कराया।धरना पर बैठे ग्रामीणों में रजनीश बाबा,सिकंदर राम,सिपाही भगत,विकाश भगत,नीरज गिरी,राजा कुमार,सुनील भगत,जितेंद्र भगत,अवधेश भगत,रामेश्वर भगत,महेंद्र राम,जितेंद्र राम आदि शामिल थे। सी ओ
रणधीर कुमार ने कहा कि हल्का कर्मचारी को स्थिति का जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है ।
यह भी पढ़े
20 पंचायत के लिए 20 सेक्टर पदाधिकारी हुए नामित
काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाके,12 अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, 140 से अधिक घायल.