मिशन इन्द्रधनुष के सफलता को ले टास्क फोर्स की बैठक में बनी रणनीति

मिशन इन्द्रधनुष के सफलता को ले टास्क फोर्स की बैठक में बनी रणनीति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण, सीडीपीओ शशि कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,कुमुद रंजन बीएमसी, निकेश दुबे ,प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया लव कुश, प्रवेक्षिका संगीता कुमारी,अमृता कुमारी आदि अधिकारियों ने मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण के सफलता को लेकर आवश्यक रणनीति बनाया।

प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि चार अप्रैल से शुरू होकर चार दिन तक सघन मिशन इन्द्रधनुष चलाया जायेगा। इस दौरान 0 से 2 वर्ष तक के वंचित बच्चों के टीकाकरण किया जायेगा।एक दिन में छह सत्र होंगे। उन्होंने प्रखंड प्रशासन को इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि चिन्हित स्वास्थ्य उपकेंद्रों के पोषक क्षेत्र में वंचित बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं के भी टीकाकरण किया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए टीम का गठन कर लिया गया है।

कार्यक्रम के सफलता को अभियान में लगे कर्मियों को मन से काम करने के निर्देश दिया गया है। वहीं बीडीओ मोहम्मद आसिफ ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम टीकाकरण के लिए अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। ऐसे में इसके सफलता के लिए हरेक आवश्यक तैयारी चार अप्रैल से पूरी हो जानी चाहिए।

यह भी पढ़े

राज्य सरकारें भी धार्मिक और भाषाई समुदायों को अल्पसंख्यक घोषित कर सकती हैं,कैसे?

पैक्स चुनाव ः  नामांकन के अंतिम दिन तक 58 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे

वार्ड अनुरक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन

गिरफ्तार पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि सुशील सिंह के मामले में आया नया मोड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!