बिहार में गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पूरी सख्ती से करें कार्रवाई- नीतीश कुमार
सात बार पलटे तो आठवीं बार क्यों नहीं-सुशील मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में C.M नीतीश कुमार ने पर्व-त्योहारों को लेकर गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट होकर अफवाह, द्वेष और नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखें और उन पर त्वरित कार्रवाई करें. सघन गश्ती और जांच अभियान चलाते रहें. मुख्यमंत्री शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.
साइबर सेल को किया अलर्ट
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियों और पोस्ट से सांप्रदायिक तनाव सहित विवाद उत्पन्न करने वालों पर पूरी नजर रखें. उनसे निपटने के लिए साइबर क्राइम सेल द्वारा सतत निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें. सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें. विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे.
प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गयी जानकारी
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा सुनील कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी. उन्होंने अबतक की कुछ सांप्रदायिक तनाव एवं विवाद की घटनाएं, उसके कारण तथा उस पर की गई कार्रवाई, चिन्हित संवेदनशील जिले, शांति समिति की बैठक के विषय में विस्तार से बताया.
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, सचिव गृह जितेंद्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जेएस गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी जितेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, विशेष सचिव गृह विकास वैभव, संयुक्त सचिव गृह दिनेश कुमार राय, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय गणेश कुमार उपस्थित थे.
सात बार पलटे तो आठवीं बार क्यों नहीं-सुशील मोदी
अगले साल 2023 में तेजस्वी को सीएम बनाए जाने की खबरों के मामले में नीतीश कुमार के जवाब पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार और लालू यादव में शह और मात का खेल चल रहा है। लालू यादव 2025 से पहले बेटे तेजस्वी को सीएम बना देना चाहते हैं जबकि, नीतीश कुमार 2024 सेट होने से पहले सीएम पद छोड़ने के मूड में नहीं है।
समाचार चैनल न्यूज़ 18 से बातचीत में सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार 2 मिनट में पलट जाते हैं। वह 7 बार पलट चुके हैं तो आठवीं बार क्यों नहीं पलट सकते? सुशील मोदी ने कहा कि राजद को पता है कि 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनना तय है। इसलिए लालू पहले ही अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इसी रणनीति के तहत राजद के नेताओं द्वारा तेजस्वी को सीएम बनाने के बयान दिए जा रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा कि दोनों नेता मीडिया में जल्दी बाजी में नहीं होने का बयान दे रहे हैं। लेकिन, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों बहुत जल्दी बाजी में हैं। अगर ऐसा नहीं है तो नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए इतने ततपर क्यों हैं ?
नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने के लिए हर तरह का जुगाड़ कर रहे हैं। उससे पहले किसी भी सूरत मैं मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ सकते। दूसरी ओर लालू यादव और उनके पार्टी के नेता तेजस्वी को जल्द से जल्द सीएम बना लेना चाहते हैं।
सुशील मोदी ने दावा किया कि पीएम बनने का नीतीश कुमार का मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा, भले ही लालू यादव बेटे को 2025 के पहले सीएम बनाने में कामयाब हो जाएं।