हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वाराणसी में चल रहा सख्त अतिक्रमण अभियान, तोड़े जा रहे हैं स्थायी अतिक्रमण
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / शहर को जाम मुक्त करवाने को लेकर उच्च न्यायलय के आदेश के क्रम में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में मलबूल आलम रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इसमें स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को तोड़ा गया और सभी को दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी।
नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार के तत्वावधान में वाराणसी, विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव परमानन्द यादव, ऐसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह के उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से राजस्व अधीक्षक और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के मिल कर पुलिस लाइन तिराहे से मकबूल आलम मार्ग होते हुए चौका घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
इस दौरान मार्ग में जितने भी स्थाई वा अस्थाई अतिक्रमण (बाउंड्री वाल, टीन शेड, भवन निर्माण सामाग्री, साईन बोर्ड इत्यादि) था सभी को हटवा कर मार्ग को पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त करवाया गया l उपरोक्त अभियान के दौरान लगभग आधा ट्रालि रेत, करीब 05 क्विंटल सरिया व एक गुमटी कुछ अन्य अतिक्रमित सामान भी ज़ब्त किया गया।