सीवान में जोरदार विरोध आक्रोशित अभ्यर्थियों ने इंजन में लगाई आग.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में अग्निपथ योजना को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आखिरकार सीवान रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को आग के हवाले कर दिया है। सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने रेलवे स्टेशन पहुंचे तकरीबन 500 से अधिक उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी है। इसके बाद सीवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडे तथा एसडीओ रामबाबू बैठा समेत भारी संख्या की तादाद में पुलिसकर्मी अब उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि गुरुवार की अहले सुबह से ही सीवान शहर मुख्यालय के जेपी चौक,स्टेशन मोड तथा सीवान रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रैक को पूरी तरह से बाधित कर दिया था। अभ्यर्थियों की प्रदर्शन की वजह से जिले के दरौंदा रेलवे स्टेशन पर लिच्वी एक्सप्रेस समेत अलग-अलग हिस्सों में कई ट्रेनें घंटों से रुकी हुई है। अभ्यर्थियों के रूप में उपद्रव मचा रहे उपद्रवियों को काफी मनाने के बाद भी आखिरकार दोपहर 3:00 बजे सीवान रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को आग के हवाले कर दिया।
इसके बाद जीआरपी की मदद से आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी गई। हालांकि इस दौरान रेलवे इंजन के भीतर आग पूरी तरह अपना विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग पूरे इंजन को भीतर से चपेट में ले लिया है। जबकि दूसरी तरफ रेलवे जीआरपी और आरपीएफ की मदद से आग बुझाने की लगातार कोशिश की जा रही है।
वही बढ़ते उपद्रव को देखा स्थानीय पुलिस प्रशासन भी कमान संभाल लिया है उपद्रवियों को स्टेशन परिसर से खदेड़ने की कवायद शुरू कर दी है। जबकि दूसरी तरफ उपद्रवियों के द्वारा लगातार पत्थरबाजी की जा रही है। इस बार रेलवे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आगजनी अस्थल पर आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
- यह भी पढ़े….
- क्या है सेना का अग्निपथ?सेना में भर्ती की नई स्कीम.
- चित्तरंजन दास को देशबंधु की उपाधि, एक केस ने बदल दी थी दास की जिंदगी.
- मेडिकल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में गंभीर बीमार नवजात शिशुओं का होता है सफल इलाज
- शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण से संबंधित प्रशिक्षण का हुआ समापन